सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी, बोले- इंस्पेक्टर अलापुर गलत कार्यों में लिप्त, जानें मामला
सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी से कहा है कि विधानसभा दातागंज के आलापुर थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान तमाम गैर कानूनी कार्यों में लिप्त हैं. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को आए दिन अपमानित करते हैं. जनता और कार्यकर्ताओं के जरिए उनकी लगातार गंभीर शिकायतें मिल रही हैं.
Bareilly News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आंवला लोकसभा सीट से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने दातागंज विधानसभा में स्थित अलापुर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखा है.
उन्होंने पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के डीजीपी से कहा है कि विधानसभा दातागंज के आलापुर थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान तमाम गैर कानूनी कार्यों में लिप्त हैं. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को आए दिन अपमानित करते हैं. जनता और कार्यकर्ताओं के जरिए उनकी लगातार गंभीर शिकायतें मिल रही हैं.
थाना प्रभारी अलापुर के रहने से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है. इसलिए किसी बड़े पुलिस अधिकारी से जांच कराकर जल्द ही जनपद बदायूं से थाना प्रभावी को हटाया जाए. इसके साथ ही सांसद ने इस संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत कराने को भी कहा है. विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो, सांसद की शिकायत के बाद इस मामले में जांच शुरू हो गई है.
Also Read: KCC को लेकर बड़ा अपडेट, इनके ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ किए जाएंगे कैंसिल, जानें कैसे करें सही तरीके से आवेदन
बदायूं के कई थानों में तैनात रहे हैं आरोपी इंस्पेक्टर
भाजपा सांसद के पास काफी समय से अलापुर के इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान की शिकायत आ रहीं थी. बताया जाता है कि उन्होंने इसे लेकर इंस्पेक्टर को काफी समझाया भी था. मगर, कोई सुधार नहीं हुआ. इसमें बाद उन्होंने डीजीपी से शिकायत की. इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान की 8 महीने पहले अलापुर थाने में पोस्टिंग की गई थी.
वह सदर कोतवाली समेत बदायूं के कई थानों में पोस्ट रह चुके हैं. इसके साथ ही शाहजहांपुर की कटरा कोतवाली में भी तैनात रहे हैं. इस मामले में अलापुर कोतवाल से बात करने की कोशिश की गई. मगर, संपर्क नहीं हुआ.
थाने के सिपाही की खुदकुशी के कारण चर्चा में रहे
अलापुर थाने के सिपाही गौरव कुमार ने 15 मार्च, 2023 को अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान काफी चर्चा में आए थे. सिपाही उनके ही थाने में तैनात था. मूल रूप से मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के लचेड़ा गांव निवासी गौरव वर्ष 2020 बैच के कॉन्स्टेबल था.
गौरव की 9 मार्च 2021 को अल्लापुर थाने में तैनाती हुई थी. वह कस्बे के ही रक्षपाल गुप्ता के घर में एक कमरा किराए पर लेकर रहता था. बताया जाता है कि गौरव का पत्नी से विवाद चल रहा था. इसकी वजह से वह 55 दिन से थाने से गैर हाजिर था. मौत के बाद गौरव कुमार के प्रार्थना पत्र पर इंस्पेक्टर हरपाल सिंह द्वारा छुट्टी देने की बात कही जा रही थी. ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई.
चूहे को मारने वाले के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा
इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने सदर कोतवाली में कोतवाल रहने के दौरान चूहे को डुबोकर मारने वाले के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी. सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के आरोपी मनोज कुमार पर चूहे को पानी में डुबोकर मारने का आरोप था. चूहे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद धारा 429 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
लाइनमैन ने अलापुर थाने की काट दी थी बिजली
31 जुलाई को अलापुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा लाइनमैन प्रवेंद्र ने थाने की बिजली काट दी थी. वह रात में करीब नौ बजे म्याऊं की ओर से लाइन जोड़कर लौट रहा था. उस दौरान वह हेलमेट नहीं लगाए था. उस वक्त कस्बे में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने प्रवेंद्र को बिना हेलमेट देखकर रोक लिया और उसकी बाइक का चालान कर दिया.
इससे गुस्साया लाइनमैन वहां से चला गया और कुछ देर बाद आया. उसने थाने के नजदीक खंभे पर चढ़कर केबल काट दी. इससे अलापुर थाने में अंधेरा हो गया. पुलिस कर्मियों ने देखा कि अकेले थाने की बिजली गुल हुई है और सब जगह बिजली है, तो वह थाने से निकलकर बाहर आए, तब, उन्हें पता चला कि संविदा लाइनमैन ने लाइन काट दी है. इसके बाद इंस्पेक्टर हरपाल ने विद्युत अफसरों से बातचीत की, फिर थाने का कनेक्शन जोड़ा गया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली