Manabadi AP Results 2023: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (बीआईई एपी) आज एपी इंटर प्रथम और द्वितीय परिणाम 2023 घोषित हो गया है. प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए एपी इंटर के परिणाम आज, 26 अप्रैल, 2023 को घोषित किए गए हैं. छात्र अपने एपी इंटर के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों से देख सकते हैं – bie .ap.gov.in, manabadi.co.in और resultsbie.ap.gov.in
आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (ap intermediate results 2023) आज शाम 07:00 बजे एपी इंटर प्रथम और द्वितीय परिणाम 2023 घोषित कर दिया गया है.
स्टेप 1: मनाबादी एपी इंटर रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट पर क्लिक करें और अपना स्कोरकार्ड चेक कर लें.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और एक प्रिंट आउट ले लें.
एपी इंटर द्वितीय वर्ष के परिणाम 2023 एक बार घोषित होने के बाद नीचे दी गई इन वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे.
-
results.bie.ap.gov.in
-
examresults.ap.nic.in
-
bie.ap.gov.in
-
results.apcfss.in
-
results.gov.in
शिक्षा मंत्री बोत्चा सत्यनारायण AP Intermediate Results 2023 की घोषणा करेंगे. जैसे शिक्षा मंत्री बोत्सा सत्यनारायण एपी इंटर पहले और दूसरे साल के रिजल्ट 2023 जारी करेंगे, इन्हें bie.ap.gov.in और examresults.ap.nic.in पर से देखा जा सकेगा.