Apara Ekadashi 2022: कल मनाई जाएगी अपरा एकादशी,करें ये उपाय,होगी विष्णु भगवान की कृपा
Achala Ekadashi 2022, Apara Ekadashi 2022 Date Shubh Muhurat: अपरा एकादशी व्रत 26 मई 2022, गुरुवार को है. अपरा एकादशी गुरुवार के दिन होने के कारण इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है. गुरुवार का दिन भी भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है.
Achala Ekadashi 2022, Apara Ekadashi 2022 Date Shubh Muhurat: हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर महीने 2 एकादशी पड़ती हैं. ये सभी एकादशी भगवान विष्णु की पूजा के लिए श्रेष्ठ मानी जाती हैं. वहीं इनमें से कुछ एकादशी को विशेष दर्जा दिया गया है. इन्हीं में से एक है अचला एकादशी.
अपरा एकादशी डेट 2022 (Apara Ekadashi Vrat 2022 Date)
अपरा एकादशी व्रत 26 मई 2022, गुरुवार को है. अपरा एकादशी गुरुवार के दिन होने के कारण इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है. गुरुवार का दिन भी भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है.
एकादशी पूजा सामग्री लिस्ट
भगवान विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति, पुष्प, फल, लौंग, नारियल, सुपारी, धूप, दीप, घी, पंचामृत, अक्षत, तुलसी दल, चंदन और मिठाई आदि.
शुभ लाभ और धन प्राप्ति के लिए करें यह उपाय
शुभ लाभ और धन प्राप्ति के लिए अपरा एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कीजिए और पीले फूल, फल और मिठाई अर्पित कीजिए.
भगवान विष्णु को लगाएं केले का भोग
भगवान विष्णु का आशीर्वाद आने के लिए अपरा एकादशी पर उन्हें केले का भोग अवश्य लगाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद तो मिलता ही है इसके साथ सभी पाप दूर हो जाते हैं.
करें इस मंत्र का जाप
अपरा एकादशी पर एक साफ और स्वच्छ आसन पर बैठ जाएं और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप 108 बार करें. यह उपाय करने से घर में पवित्रता बनी रहती है तथा शांति का वास होता है.
गाय के घी का जलाएं दीपक
घर की सुख, शांति तथा समृद्धि के लिए अपरा एकादशी पर गाय के घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए.
पीपल के वृक्ष पर चढाएं जल
अपरा एकादशी पर कर्ज से मुक्ति पाने के लिए पीपल के वृक्ष पर जल अवश्य चढ़ाना चाहिए.