Apara Ekadashi 2023 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी मनाई जाती है. इसे अचला एकादशी भी कहा जाता है. इस प्रकार साल 2023 में 15 मई को अचला एकादशी है. शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पारण का समय और इस दिन का महत्व आगे पढ़ें…
अपरा एकादशी सोमवार, मई 15, 2023 को है.
अपरा एकादशी शुभ मुहूर्त (Apara Ekadashi 2023 Shubh Muhurat)
अपरा एकादशी सोमवार, मई 15, 2023 को
पारण (व्रत तोड़ने का) समय – 16 मई को 06:41 सुबह से 08:13 सुबह तक
पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय – 06:41 सुबह
एकादशी तिथि प्रारम्भ – मई 15, 2023 को 02:46 सुबह बजे
एकादशी तिथि समाप्त – मई 16, 2023 को 01:03 सुबह बजे
-
इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
-
इस दिन यदि आप व्रत रखते हैं तो प्रातः उठकर, स्नान से मुक्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
-
फिर श्रीहरि विष्णु को केला, आम, पीले फूल, पीला चंदन, पीले वस्त्र चढ़ाएं और ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें.
-
श्रीहरि को केसर का तिलक लगाएं और फिर स्वंय भी टीका करें.
-
फिर विष्णु सहस्रनाम का पाठ जरूर करें और एकादशी व्रत कथा पढ़ें या सुनें.
-
यदि आप कथा करते या सुनते हैं तो आपको भगवान विष्णु को पंचामृत और आटे की पंजीरी का भोग जरूर लगाएं.
-
साथ ही विष्णु जी को लगने वाले भोग में तुलसी दल अवश्य अर्पित करें.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपरा एकादशी का व्रत रखने से आर्थिक परेशानी दूर होती है. इस पावन दिन व्रत रखने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है. धार्मिक कथाओं के अनुसार पांडवों ने भी अपरा एकादशी का व्रत किया था. इस व्रत को करने से भगवान विष्णु भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.