Ayodhya Tourist Places, Ayodhya Me Ghumne Ki Jagah: अयोध्या में 22 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसे लेकर तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. रामनगरी दुल्हन की तरह सज चुकी है. शाम को यहां का नजारा देखने लायक होता है. सड़कों पर रंग बिरंगी लाइट्स लगी हुई हैं. अगर आप भी यहां आने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं अयोध्या में राम मंदिर के अलावा और कौन सी धार्मिक स्थल है.
अयोध्या में राम मंदिर के अलावा यहां मौजूद कनक भवन भी है. जो सबसे फेमस मंदिर है. इस मंदिर को बारहवीं शताब्दी में बनाया गया था. मंदिर के नाम का “कनक” शब्द भगवान राम की विशेषता को दर्शाता है क्योंकि इस मंदिर के मूर्तियां स्वर्णिम चित्रकारी से सजायी गई हैं. कनक भवन मंदिर में भगवान राम और सीता जी की मूर्तियां स्थापित हैं.
अयोध्या में राम मंदिर के अलावा हनुमान गढ़ी भी है. जो पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित है. यह मंदिर अयोध्या रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित है, इस मंदिर का निर्माण विक्रमादिय द्वारा करवाया गया था. मान्यता है कि पवनपुत्र हनुमान यहां रहते हुए कोतवाल के रूप में अयोध्या की रक्षा करते हैं. यहां जाने के लिए आपको 76 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेगी.
Also Read: अंडमान एंड निकोबार घूमने कब जाएं, जब भी करें विजिट तो इन खूबसूरत जगहों पर जाना न भूलेंतुलसी स्मारक भवन अयोध्या में सबसे फेमस है. यह महाकवि तुलसीदास को समर्पित है जिन्होंने ‘रामचरितमानस’ की रचना की थीं. तुलसी स्मारक भवन उस जगह पर स्थित है जहां तुलसीदास जी का निवास था और यहीं से उन्होंने ‘रामचरितमानस’ लिखना शुरू किया था.इस भवन में तुलसीदास जी की मूर्ति और स्मारक स्थापित हैं.
आप अगर अयोध्या घूमने जा रहे हैं तो यहां मौजूद मोती महल जरूर विजिट करें. बताया जाता है कि इस महल में बेगम उनमतुज्ज़ौरा का निवास स्थान हुआ करता था. यह महल अयोध्या से थोड़ी दूरी पर स्थित है. जो अपनी कलात्मक शैली के लिए प्रसिद्ध है.
Also Read: जल्द बना लें भुवनेश्वर, कोणार्क से लेकर पुरी तक घूमने का प्लान, यहां देखें आईआरसीटीसी का ये लेटेस्ट टूर पैकेज