Jharkhand News: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड के कुंजला गांव में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कहा कि पूर्व की सरकार में यहां की जनता को काफी परेशानी हुई. कई लोगों पर राजद्रोह का केस भी हुआ. हमारी सरकार बनने के बाद सबसे पहले राजद्रोह के मामले को समाप्त करने का निर्णय लिया. पहली ही कैबिनेट की बैठक में पहला निर्णय यही लिया गया. यूनिवर्सल पेंशन योजना के तहत 13 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. पंचायतों में शिविर लगाये जा रहे हैं. अब सरकार आपके घर आकर काम कर रही है.
आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले साल 15 लाख लोगों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा गया था. जो लोग छूट गये हैं उनके लिए संख्या बढ़ाई जायेगी. यूनिवर्सल पेंशन योजना के तहत 13 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां जमीन की समस्या को लेकर उलगुलान हुआ था. जमीन की समस्या आज भी बनी हुई है. आज के दिन में सीओ को लेकर लोगों की अच्छी सोच नहीं है. अंचल कार्यालय में लोगों को महीनों गुजर जाता है. उनका काम नहीं होता है. लोगों के रसीद नहीं कट रहे हैं. इसे डीसी और सीओ गंभीरता से देखें. 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति में खूंटी के प्रभारी मंत्री हैं. सीएनटी एक्ट सिर्फ आदिवासियों के लिए नहीं है. यह एससी और ओबीसी के लिए भी है.
खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन ने आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कहा कि जिले में लक्ष्य से तीन गुना अधिक शिविर लगाये जा रहे हैं. जिले में लगातार विकास कार्य हो रहा है. जिले में 600 एकड़ में लेमन ग्रास लगाया जा रहा है. एग्रीकल्चर पार्क बनाया जा रहा है. फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है. लगभग पांच करोड़ की लागत से 25 एकड़ भूमि में इंटिग्रेटेड लाइवलीहुड पार्क बनाया जायेगा. 100 बेड का अस्पताल भी बनाया जा रहा है. सपनों की उड़ान के तहत अगले वर्ष 80 छात्राओं को आईआईटी की तैयारी करायी जायेगी. अगले वर्ष कम से कम पांच छात्राओं को आईआईटी में भेजा जायेगा.
शिविर में मंत्री रामेश्वर उरांव ने कई लाभुकों के बीच लाखों रूपये की परिसंपत्ति का वितरण किया. उन्होंने शिविर में लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण भी किया. वहीं लाभुकों से भी बातचीत भी की और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. इस मौके पर डीडीसी अरूण कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, मुरहू बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, सीओ मोनिया लता, पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट : चंदन कुमार