उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. इसी सिलसिले में आज अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल रोहनिया विधानसभा पहुंची. यहां पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
कृष्णा पटेल ने कहा कि जहां कहीं भी मेरा परिवार लड़ता है, बीजेपी वहां हमे कमजोर करने के लिए मेरे परिवार का सहारा लेती है, लेकिन इस बार लड़ाई संविधान बचाने की है. क्योंकि बीजेपी मनुस्मृति लाना चाहती है. हम ऐसा होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जनता के लिए चुनावी मैदान में उतरते वक्त यही कहना चाहती हूं कि हमारा संविधान खतरे में है, चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की सभी मिलकर हमारे संविधान को मिटाना चाहते हैं, ये मनुस्मृति को लाना चाहते हैं. बिल्कुल वैसे ही जैसे सारी फैक्ट्रियां बेच दी गई है, हवाई अड्डे बेचे जा रहे हैं. इसलिए हमलोग अपने संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने आगे कहा कि यदि रोहनिया विधानसभा सीट से मेरी बेटी अनुप्रिया पटेल को बीजेपी उतारती है, तो मैं इतना कहना चाहती हूं कि चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को हैं. चाहे हमारे परिवार का कोई भी सदस्य एक दूसरे के आमने सामने चुनावी मैदान में आ जाये, लेकिन हम अपने मुद्दों से पीछे नहीं हटेंगे. मीडिया की ओर से ये पूछे जाने पर कि बीजेपी ने आप के परिवार की अनुप्रिया पटेल के दल को यहां से चुनाव मैदान में उतारने का इरादा किया है, तो इस बात पर वह भड़क गई. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी उनका परिवार लड़ता है, बीजेपी उन्हें कमजोर करती है.
Also Read: सपा छोड़ भाजपा की सहयोगी अपना दल के हुए पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, चायल से लड़ेंगे चुनाव
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी