17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apne 2 Announcement: Diwali 2021 पर रिलीज हो सकती है अपने 2, साथ नजर आएंगी देओल खानदान की तीन जेनेरेशन

Diwali 2021, Apne 2 release date, Apne 2 starcast: धमेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अभिनय से सजी फिल्म अपने 2 को अगले साल दीपावली पर रिलीज की जा सकती है. पिछले दिनों खबर आई थी कि अपने 2 की शूटिंग जल्द शुरु की जा सकती है. मजेदार बात ये है कि इस फिल्म में धमेंद्र अपने दोनों बेटों के अलावा अपने पोते करण देओल भी दिखाई देगें. करण ने पिछले ही साल पल पल दिल के पास फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म ने औसत बिजनेस किया था, पर फिल्म के टाइटल सॉन्ग ने धूम मचा दी थी. फिल्म 'अपने 2' का डायरेक्शन अनिल शर्मा (Anil Sharma) करेंगे, जो देओल परिवार के पसंदीदा डायरेक्टर हैं. अनिल शर्मा ने इससे पहले तहलका, गदर, दी हीरो और सिंह साब दी ग्रेट जैसी फिल्मों में धमेंद्र और सनी देओल को निर्देशित किया है.

धमेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अभिनय से सजी फिल्म अपने 2 को अगले साल दीपावली पर रिलीज की जा सकती है. पिछले दिनों खबर आई थी कि अपने 2 की शूटिंग जल्द शुरु की जा सकती है. मजेदार बात ये है कि इस फिल्म में धमेंद्र अपने दोनों बेटों के अलावा अपने पोते करण देओल भी दिखाई देगें. करण ने पिछले ही साल पल पल दिल के पास फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म ने औसत बिजनेस किया था, पर फिल्म के टाइटल सॉन्ग ने धूम मचा दी थी. फिल्म ‘अपने 2’ का डायरेक्शन अनिल शर्मा (Anil Sharma) करेंगे, जो देओल परिवार के पसंदीदा डायरेक्टर हैं. अनिल शर्मा ने इससे पहले तहलका, गदर, दी हीरो और सिंह साब दी ग्रेट जैसी फिल्मों में धमेंद्र और सनी देओल को निर्देशित किया है.

करण देओल ने अपने 2 का ट्विटर पर किया एलान

करण देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने 2 के बारे में घोषणा की है. करण ने लिखा है, अपने 2 से हम दीपावली 2021 में वापस आ रहे हैं.

इससे पहले भी साथ नजर आ चुकी है धमेंद्र, सनी और बॉबी की तिकड़ी

सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र तो ‘अपने’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘यमला पगला दीवाना 2’ में साथ काम कर चुके हैं. ये फिल्में सिनेमाघरों में अच्छी कमाई करने में कामयाब भी रही हैं लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब देओल परिवार की तीनों पीढ़ियां एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी.

ये सब देखने को मिलेगा अपने 2 में

अनिल शर्मा के करीबी सूत्र बताते हैं कि फिल्म का दूसरा भाग कई दिनों से प्रॉसेस में था, अब इस सीक्वल की पूरी स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. पहली फिल्म की भावनाओं और संस्कारों को ध्यान में रखते हुए “अपने 2” की स्टोरी लाइन भी काफी एक्शन, इमोशंस, ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर है, जिसमें कुछ दिलचस्प नए किरदारों को भी जोड़ा गया है.

तीन पीढ़ियों को साथ लाने वाले डायरेक्टर बनें अनिल शर्मा

अनिल शर्मा बॉलीवुड के ऐसे एकमात्र डायरेक्टर हैं जो देओल परिवार की तीनों पीढ़ियों के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होने जा रही है. ‘अपने 2’ फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च से शुरू होगी और इसे पंजाब और यूरोप में फिल्माया जाएगा.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें