साहिबगंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को राहत शिविर में जाने की अपील, सांसद व डीसी ने बांटे राहत सामग्री

साहिबगंज के विभिन्न क्षेत्र में आये बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत शिविर में जाने की अपील राजमहल सांसद और साहिबगंज डीसी कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हर संभव सहयोग का आश्वासन प्रभावितों को दे रहे हैं. वहीं, प्रभावितों के बीच राहत सामग्री व राशन बांटे गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 6:39 PM

Jharkhand News (नवीन कुमार, साहिबगंज) : गंगा के बढ़े जलस्तर के कारण साहिबगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का राजमहल सांसद विजय हांसदा, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव समेत अन्य सीनियर अधिकारियों ने दौरा किया. इस दौरान बाढ़ में फंसे लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया. वहीं, लोगों से राहत शिविर में जाने की अपील भी की है.

डीसी श्री यादव ने सांसद को बोट के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में पड़ने वाले बाढ़ग्रस्त इलाका शोभनपुर भट्टा, चानन, कबूतरखोपि, रसूलपुर दहला, हरिपुर, हबीबपुर, भरतिया कॉलोनी, पटनिया टीला सहित अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों से अवगत कराया एवं प्रभावितों को उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की जानकारी दी.

बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री का वितरण

बाढ़ का मुआयना करते हुए सांसद विजय हांसदा, डीसी रामनिवास यादव एवं सीनियर अधिकारियों ने रामपुर दियारा क्षेत्र, गरम टोला, कारगिल दियारा, लालबथानी, रामपुर, शोभनपुर भट्टा, चानन, कबूतरखोपि सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद श्री हांसदा एवं डीसी ने प्रभावित गांव के ग्रामीणों से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए. इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों में राहत सामग्री का वितरण भी किया तथा उन्हें जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही.

Also Read: झारखंड में उफान पर Ganga, साहिबगंज दियारा क्षेत्र जलमग्न, मचान पर जिंदगी काटने को मजबूर, देखें PICS

इस दौरान राहत सामग्री तथा सूखा राशन वितरित करते हुए ग्रामीणों ने सांसद विजय हांसदा एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया एवं कहा कि मुश्किल परिस्थिति में सरकार एवं जिला प्रशासन का हम सभी के बीच राहत सामग्री वितरित करना बेहद सराहनीय है.

सूखा राशन वितरित करते हुए सांसद एवं डीसी ने ग्रामीणों से बात कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन द्वारा राशन की कमी नहीं होने दी जायेगी एवं समय-समय पर अधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया जाता रहेगा. साथ ही ससमय मदद पहुंचायी जाती रहेगी.

डीसी श्री यादव ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वह लोगों के आवश्यकतानुसार और फूड पैकेट बनायें एवं लोगों में वितरित करते रहें. उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधा के लिए दवाई आदि भी वितरित करायें और जलस्तर की वृद्धि पर नजर बनाये रखें.

Also Read: साहिबगंज में गंगा उफान पर, भरतिया कॉलोनी के 27 घरों में घुसा बाढ़ का पानी, सैकड़ों परिवार प्रभावित

सामग्री वितरित करते हुए राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने ग्रामीणों से बात करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार एवं प्रशासन के सहयोग से उन्हें किसी भी कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का समय-समय पर मुआयना किया जा रहा है एवं उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.

राहत शिविरों में जाने की अपील

वहीं, सांसद विजय हांसदा एवं डीसी रामनिवास यादव ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों से कहा कि वह अपने मवेशियों एवं आवश्यक सामग्री के साथ सुरक्षित स्थानों पर या जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये राहत शिविरों में प्रस्थान करें. डीसी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष नाव की व्यवस्था की गयी है जो दियारा क्षेत्रों में फंसे हुए हैं. उन्हें नाव के माध्यम से राहत शिविर ले जाने का कार्य किया जा रहा है. जो भी ग्रामीण राहत शिविर में जाने को इच्छुक हैं, प्रशासन उनके के लिए नाव उपलब्ध करायेगा. प्रभावित लोग जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये शिविर में जा सकते हैं. यहां उनके रहने एवं भोजन आदि की व्यवस्था की गयी है.

साथ ही लोगों को अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए अपील किया तथा कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले नाव के माध्यम से अपने पशुओं को उचित सुरक्षित स्थान पर ले जायें. प्रशासन द्वारा उनके पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी की गयी है.

Also Read: साहिबगंज में गंगा नदी उफान पर, खतरे के निशान से 86 सेमी ऊपर पहुंचा जलस्तर, शहर के रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
इन स्थानों पर बना है राहत शिविर

अंचलाधिकारी सदर अब्दुल समद ने बताया कि साहिबगंज शहरी क्षेत्र के आसपास के दियारा क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत शिविर बनायी गयी है. इस राहत शिविर में जिला प्रशासन द्वारा रहने एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

उन्होंने बताया कि पुराना नवोदय स्कूल, टाउन हॉल, महिला आश्रयगृह बस स्टैंड के पास तथा विवाह भवन सिदो- कान्हू स्टेडियम के समीप बाढ़ राहत शिविर बनाये गये हैं. मौके पर सदर एसडीओ हेमंत सती, एसडीपीओ सदर, नगर पंचायत राजमहल अध्यक्ष के शेख सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version