Loading election data...

iPad Launch: एप्पल कल लॉन्च कर सकता है 3 नए iPad, मिल सकते हैं कई बड़े अपग्रेड्स…

टेक जायंट एप्पल अगले हफ्ते नये प्रोडक्ट की घोषणा कर सकता है. मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया है कि कंपनी अपने नये iPad लाइनअप को भी इस दौरान दुनिया के सामने पेश करेगी. सामने आयी जानकारी के अनुसार इस इवेंट का आयोजन 17 अक्टूबर को किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2023 8:04 AM
undefined
Ipad launch: एप्पल कल लॉन्च कर सकता है 3 नए ipad, मिल सकते हैं कई बड़े अपग्रेड्स... 6

करीबन एक महीने पहले एप्पल ने दुनिया के सामने अपने लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को पेश किया. इस सफल इवेंट के बाद अब खबरें आ रही हैं कि, इस हफ्ते अपने एक और नये प्रोडक्ट को घोषणा कर सकती है और इसके लिए योजना भी बना रही है. मीडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से पता चलता है कि इस इवेंट के दौरान अपने लेटेस्ट iPad लाइनअप को भी दुनिया के सामने पेश कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस इवेंट का आयोजन 17 अक्टूबर को किया जाने वाला है.

Ipad launch: एप्पल कल लॉन्च कर सकता है 3 नए ipad, मिल सकते हैं कई बड़े अपग्रेड्स... 7

हो सकते हैं कई बड़े बदलाव: एप्पल द्वारा आयोजित किये जा रहे इस इवेंट के दौरान iPad Air, iPad Mini और बेस iPad मॉडल के डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. केवल यहीं नहीं लेटेस्ट iPad में आपको हार्डवेयर सेटअप में भी बदलाव की भी उम्मीद है.

Ipad launch: एप्पल कल लॉन्च कर सकता है 3 नए ipad, मिल सकते हैं कई बड़े अपग्रेड्स... 8

iPad Mini को मिलेगा नया अपडेट: सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ नये iPad Mini को इस बार कंपनी A16 बायोनिक चिप के साथ अपग्रेड कर सकती है. फिलहाल iPad Mini A15 Bionic चिप द्वारा संचालित किया जाता है. इस बड़े अपग्रेड के पीछे कंपनी का मकसद जेली स्क्रॉलिंग की समस्या का समाधान निकालना है. इस समस्या ने फिलहाल कई यूजर्स को बुरी तरह से परेशान करके रखा हुआ है. केवल यहीं नहीं, iPad Air में M2 चिपसेट दिया जा सकता है और iPad Mini में A16 Bionic चिपसेट होने की आशंका जताई जा रही है.

Ipad launch: एप्पल कल लॉन्च कर सकता है 3 नए ipad, मिल सकते हैं कई बड़े अपग्रेड्स... 9

Apple फेस्टिव ऑफर के दौरान iPad के इन मॉडल्स पर मिल रही भारी छूट: अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दिन एप्पल ने इस फेस्टिव सीजन अपने मौजूदा iPad मॉडल्स पर डिस्काउंट की घोषणा कर दी है. यह डिस्काउंट ऑफर्स 15 अक्टूबर से ही लाइव हैं. अगर आप इस iPad Pro को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदते हैं तो इसपर 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. वहीं, iPad 10th जेनरेशन पर बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल कर 4,000 रुपये तक की बचत हो सकती है.

Ipad launch: एप्पल कल लॉन्च कर सकता है 3 नए ipad, मिल सकते हैं कई बड़े अपग्रेड्स... 10

iPad 9th जेनरेशन पर भी भारी छूट: HDFC क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट का फायदा उठाने के बाद iPad 9th जेनरेशन और iPad mini पर भी छूट का फायदा उठाया जा सकता है. केवल यहीं नहीं, आप अगर चाहें तो Apple डिवाइस के साथ ऐपल ट्रेड इन, नो कॉस्ट ईएमआई प्लान और तीन महीने के ऐपल टीवी प्लस और ऐपल आर्केड भी देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version