14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 15 ने तोड़ डाला iPhone 14 का रिकॉर्ड, जानिए पूरी बात

apple iphone 15 sale - ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने सेल के पहले दिन ही मेड-इन-इंडिया iPhone को बिक्री के लिए रखा है. iPhone 15 की बिक्री के पहले दिन भारी उत्साह दिखा. iPhone 15 के 128 GB , 256 GB और 512 GB वाले संस्करणों की कीमत 79900 रुपये और 89900 रुपये से शुरू है.

Undefined
Iphone 15 ने तोड़ डाला iphone 14 का रिकॉर्ड, जानिए पूरी बात 7

iPhone 15 Sales : ऐपल के iPhone 15 सीरीज की बिक्री शुरू हो चुकी है. ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने सेल के पहले दिन ही मेड-इन-इंडिया iPhone को बिक्री के लिए रखा है. iPhone 15 की बिक्री के पहले दिन भारी उत्साह दिखा. iPhone 15 के 128 GB , 256 GB और 512 GB वाले संस्करणों की कीमत क्रमश: 79900 रुपये और 89900 रुपये से शुरू है.

Undefined
Iphone 15 ने तोड़ डाला iphone 14 का रिकॉर्ड, जानिए पूरी बात 8

भारत में बने ‘आईफोन-15’ को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी पहले दिन की बिक्री आईफोन-14 की तुलना में 100 प्रतिशत बढ़ गई है. ऐपल ने पहली बार मेड-इन-इंडिया आईफोन उसी दिन उपलब्ध कराया है, जिस दिन उसने देश और दुनिया के अन्य हिस्सों में यह फोन बेचना शुरू किया है.

Also Read: iPhone 15 मिल रहा सस्ते में, Watch Ultra 2 सहित इन Apple प्रॉडक्ट्स पर ऑफर्स की भरमार
Undefined
Iphone 15 ने तोड़ डाला iphone 14 का रिकॉर्ड, जानिए पूरी बात 9

पीटीआई-भाषा ने एक सूत्र के हवाले से बताया है- आईफोन-15 श्रृंखला के फोन की बिक्री पहले दिन आईफोन-14 की तुलना में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर चुकी है. हर जगह लंबी कतारें हैं और कार्यालय समय पूरा होने के बाद लोगों की संख्या और बढ़ गई है.

Undefined
Iphone 15 ने तोड़ डाला iphone 14 का रिकॉर्ड, जानिए पूरी बात 10

ऐपल ने मेड-इन-इंडिया आईफोन-15 और आईफोन-15 प्लस की बिक्री शुरू कर दी है. ये फोन गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध हैं. इनके 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी वाले संस्करणों की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू है.

Also Read: Microsoft vs Apple: माइक्रोसॉफ्ट छीन सकता है ऐपल से सबसे बड़ी कंपनी का ताज ! जानें पूरा मामला
Undefined
Iphone 15 ने तोड़ डाला iphone 14 का रिकॉर्ड, जानिए पूरी बात 11

आईफोन 15 प्रो की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है और यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता में पेश किये गए हैं. आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है और ये 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी (टेरा बाइट) मेमोरी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं.

Undefined
Iphone 15 ने तोड़ डाला iphone 14 का रिकॉर्ड, जानिए पूरी बात 12

एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता वाले आईफोन-15 प्रो मैक्स मॉडल को भारत में 1.99 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. आईफोन-15 श्रृंखला की बिक्री के साथ कई पहल की गईं. ग्राहक पहली बार दिल्ली और मुंबई स्थित ऐपल के स्टोर से भी आईफोन खरीद सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें