14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple iPhone यूजर्स को जल्द मिलने जा रहा यह धांसू फीचर, चोरों के लिए बनेगा सिरदर्द, जानें कैसे करता है काम

Apple iPhone New Feature: अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको iPhone पर जल्द दिए जाने वाले एक ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी वजह से आपका iPhone चोरी होने पर भी चोरों के किसी काम नहीं आएगा.

Apple iPhone New Feature: ऐपल के स्मार्टफोन्स दुनियाभर में बायर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. इनमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर और स्पेक्स देखने को मिल जाते हैं. यहीं कुछ ऐसे फीचर्स और स्पेक्स हैं जो iPhone को बायर्स के बीच इतना स्पेशल बना देते हैं. आप यह बात तो जरूर जानते होंगे कि iPhone खरीदने के पीछे बायर्स का एक कारण उसपर दी जाने वाली सिक्योरिटी भी है. iPhones में आपको कमाल की सिक्योरिटी देखने को मिल जाती है जिस वजह से इन्हें ओपन करना या फिर हैक करना काफी कठिन हो जाता है. हर कुछ समय में ऐपल अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर पेश करती रहती है. इन फीचर्स की बदौलत यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है. मीडिया की एक रिपोर्ट की अगर माने तो ऐपल बहुत जल्द अपने iPhone में एक ऐसा फीचर देखा जा सकेगा जिसकी वजह से आपका कीमती iPhone चोरी होने पर चोर के लिए कचरे से ज्यादा कुछ नहीं रह जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें iOS 17.3 बीटा को डेवलपर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. इस अपडेट में स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को पेश किया जाने वाला है. चलिए इस फीचर के बारे में डीटेल से जानते हैं.

कैसे काम करता है स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर

मीडिया की जो रिपोर्ट सामने आयी है उससे पता चलता है कि इस फीचर की मदद से आपके iPhone को चोरी होने से बचाया जाना अब पहले से भी ज्यादा आसान हो जाएगा. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि, ऐपल iPhone का इस्तेमाल करते समय हर काम को करने के लिए आपको फेस आईडी या फिर टच आईडी ऑथेंटिकेशन की जरुरत होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन प्रोटेक्शन फीचर को इनेबल कर लेने पर आपके iPhone का इस्तेमाल करने के लिए हर समय फेस आईडी या फिर टच आईडी की जरुरत पड़ेगी.

Also Read: Apple ने लॉन्च किया iOS 17.2 अपडेट, जानें इसमें क्या है नया
कैसे फायदेमंद साबित होगा यह फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आपके iPhone में यह नया फीचर इनेबल किया हुआ रहता है तो ऐसे में आपको हर काम को करने के लिए फेस आईडी या फिर टच आईडी ऑथेंटिकेशन की जरुरत पड़ेगी. बता दें इस फीचर को इनेबल करने के बाद आपके लिए नीचे बताये गए सभी कामों को करने के लिए फेस आईडी या फिर टच आईडी ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी.

  • नया ऐपल कार्ड के लिए आवदेन डालते समय ऑथेंटिकेशन की जरुरत होगी.

  • लॉस्ट मोड को टर्न ऑफ करने के लिए भी होगी ऑथेंटिकेशन की जरुरत.

  • iCloud Keychain में पासवर्ड और पासकी व्यू एंड एंड यूज करने के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत.

  • कंटेंट और सेटिंग्स इरेज करने के लिए होगी ऑथेंटिकेशन की जरुरत .

  • नये डिवाइस को सेटअप करने के लिए पड़ेगी ऑथेंटिकेशन की जरुरत.

  • स्मार्टफोन के वॉलेट में सेविंग एक्शन और ऐपल कैश का उपयोग करने के लिए ऑथेंटिकेशन की जरुरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें