23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple के iOS 17.2 अपडेट में जर्नल ऐप के अलावा ये चीजें हैं नयी

Apple iOs 17.2 Update - ऐपल ने अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 17.2 का अपडेट जारी कर दिया है. आप अगर चाहें तो इस अपडेट को स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर इसे मैन्युअल तौर पर अपडेट कर सकते हैं. इस नये अपडेट में आपको कई तरह के मेजर बदलाव देखने को मिल जाएंगे.

Apple iOs 17.2 Update: टेक जायंट ऐपल ने कुछ ही समय पहले WWDC इवेंट के दौरान जनता के सामने जर्नल ऐप का प्रीव्यू पेश किया था. प्रीव्यू के बाद अब कंपनी ने iOs 17.2 के अपडेट से साथ इसे रिलीज़ कर दिया है. इस लेटेस्ट अपडेट के बाद आपको जर्नल ऐप के अलावा रिकॉर्डिंग फीचर, एक्शन बटन में कस्टमाइजेशन और मैसेज ऐप में कई तरह के बड़े बदलाव दिखाई देने लगेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें iPhone के किसी भी मॉडल में कंपनी ने जर्नल ऐप पहली बार दिया है. ऐसे में अगर आप भी एक iPhone यूजर हैं तो ऐपल के इस लेटेस्ट अपडेट को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर इसका आनंद उठा सकते हैं. आज इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर ये ऐप है क्या और आप किस तरह से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए इसके बारे में सभी बातें डीटेल से जानते हैं.

जर्नल ऐप क्या है?

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर यह जर्नल ऐप है क्या तो बता दें यह iPhone का एक ऐप है जिसे कंपनी ने इस अपडेट के बाद यूजर्स के लिए अवेलेबल कराया है. इस ऐप का इस्तेमाल कर यूजर्स जर्नलिंग के माध्यम से आभार को रिफ्लेक्ट करने में और उसे प्रैक्टिस करने में मदद करता है जिसे कंपनी ने वेल बींग में सुधार करने के लिए पेश किया है. आप अगर चाहें तो इस ऐप की मदद से अपने जीवन में घट रही रोजमर्रा की घटनाओं और स्पेशल मोमेंट्स को कैप्चर कर उसे टेक्स्ट में लिख भी सकते हैं. केवल यहीं नहीं, इस ऐप के जरिये आप अपने स्पेशल मोमेंट्स को डॉक्युमेंट करके भी रख सकते हैं. आप अगर चाहें तो इन डॉक्युमेंटेड रिकार्ड्स में फोटोज, वीडियोज, ऑडियो रिकॉर्डिंग और किसी भी जगह के लोकेशन को ऐड करके रख सकते हैं. ऑन डिवाइस मशीन लर्निंग जर्नल एंट्री को प्रेरित करने के लिए प्राइवेट और पर्सनलाइज्ड सजेशन और कस्टमाइज नोटिफिकेशन यूजर्स को उनकी राइटिंग हैबिट्स डेवेलप करने में मदद करती हैं.

Also Read: Amazon से मंगाया 20 हजार रुपये का हेडफोन, पार्सल खोला तो निकला टूथपेस्ट
आपकी सभी एंट्रीज होंगी बिलकुल सुरक्षित

ऐपल ने इस ऐप को यूजर्स के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है. जैसे ही यूजर अपने iPhone को पासवर्ड डालकर लॉक करता है वैसे ही जर्नल ऐप की सभी एंट्रीज एन्क्रिप्ट हो जाती हैं. केवल यहीं नहीं, यूजर्स टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करने के ऑप्शन को भी चुन सकेंगे. बता दें यूजर्स अगर चाहें तो जर्नल ऐप को अपने डिवाइस पासवर्ड, फेस आईडी या टच आईडी के साथ लॉक कर सकते हैं. इसका मतलब है कि, यह ऐप आपके प्राइवेसी को सुरक्षित रखने में काफी मददगार साबित होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें iCloud में डेटा सेव होने की वजह से सभी जर्नल एंट्रीज एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्टेड होती हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि यूजर्स के अलावा उस फाइल तक कोई और न पहुंच सके.

एक्शन बटन

ऐप्ल के इस नये अपडेट के साथ यूजर्स एक्शन बटन के जरिये भाषा को ट्रांसलेट का ऑप्शन भी दे रही है. ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ एक्शन बटन को ज्यादा देर तक दबा के रखना होगा. ज्यादा देर तक दबाये रखने की वजह से आपके डिस्प्ले पर एक पॉप-अप विंडो ओपन हो जाएगा. यहीं पर आप उस भाषा को ट्रांसलेट कर सकेंगे। केवल यहीं नहीं, मैसेज ऐप में ऐपल ने कैच अप एरो दिया है जो यूजर्स को अनरीड मैसेज देखने के लिए मोटिवेट करता है.

Also Read: मोबाइल फोन बाजार में आत्मनिर्भर बना भारत, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स बनाने को लेकर ऐसी है सरकार की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें