23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple Watch Series 9 : नये सेंसर्स के साथ मिले बेहतर फीचर्स, जानें और क्या है खास

Apple ने कल रात अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच सीरीज 9 को दुनिया के सामने पेश कर दिया है. ये नये सीरीज के स्मार्टवॉच पहले की तुलना में अब नये सेंसर्स और बेहतर फीचर्स के साथ आते हैं. जानकारी के लिए बता दें नये स्मार्टवॉच की लिस्ट में Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 शामिल है.

Apple Watch Series 9 : Apple ने कल रात अपने Wonderlust इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने दुनिया के सामने अपने कई नये प्रोडक्ट्स को पेश किया. इनमें से मुख्य iPhone सीरीज 15 स्मार्टवॉच और वाच सीरीज 9 रही. टेक जायंट कंपनी ऐपल ने अपने लेटेस्ट वॉच सीरीज़ 9 को दुनिया के सामने पेश कर दिया है, जिसमें कई इम्प्रेससिव एनहांसमेंट और फीचर्स प्रदर्शित की गई हैं जो यूजर्स के लिए स्मार्टवॉच एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. टेक जायंट ने iPhone 15 सीरीज के साथ अपनी नई Apple वॉच अल्ट्रा 2 को भी दुनिया के सामने पेश कर दिया. आज इस स्टोरी में हम आपको वह हर बात बताने वाले हैं जिसके बारे में आपको जानना जरुरी है. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

Apple Watch Series 9

नई Apple वॉच सीरीज़ 9 स्मार्टवॉच में कंपनी ने नई S9 चिप का इस्तेमाल किया है. यह सीपीयू उल्लेखनीय 5.6 बिलियन ट्रांजिस्टर का दावा करता है, जो 8 जीपीयू की तुलना में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, जो स्पीड में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है. Series 9 सेकंड जेनरेशन की अल्ट्रा वाइडबैंड चिप से इक्विप्ड है, जो सटीक खोज जैसी लोकेशन-बेस्ड फीचर्स की सटीकता को बढ़ाती है. यह फीचर सुनिश्चित करता है कि आप कभी भी अपनी घड़ी को गुम न कर दें. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह चिप ऐपल वॉच सीरीज़ 9 यूजर्स को एक सिम्पल टैप से अपने होमपॉड पर म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने में भी सक्षम बनाती है.

Also Read: iPhone लवर्स के लिए बुरी खबर, 15 सीरीज लॉन्च होने के बाद कंपनी ने बंद किये ये मॉडल्स, देखें पूरी लिस्ट
वॉच सीरीज़ 9 में एक नया और रोमांचक अतिरिक्त डबल-टैप फीचर

Apple ने घड़ी के डिस्प्ले को भी अब पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर कर दिया है. कंपनी अब 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का दावा भी करता है. यह अपने पूर्ववर्ती, वॉच सीरीज़ 8 से दोगुना है. ऐपल वॉच सीरीज़ 9 में एक नया और रोमांचक अतिरिक्त डबल-टैप फीचर है. यह फ़ंक्शन यूजर्स को केवल अपनी तर्जनी और अंगूठे को एक साथ टैप करके फ़ोन कॉल का उत्तर देने की आजादी देता है. यह ऐपल विज़न प्रो के साथ दिखाए गए टैपिंग फीचर की याद दिलाता है, जो यूजर्स को अधिक पहुंच प्रदान करता है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ डबल-टैप फीचर अगले महीने से उपलब्ध कराया जा सकता है.

ऐपल वॉच सीरीज़ 9 अलग-अलग तरह के एस्थेटिक ऑप्शन में उपलब्ध

Apple Watch Series 9 में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टवॉच ऑपरेटिंग सिस्टम, WatchOs 10 के साथ शुरू होगी. वॉचओएस 10 ओएस में एक बड़ा बदलाव लाता है, जिसमें डिजिटल क्राउन के माध्यम से पहुंच योग्य विजेट स्टैक पर जोर दिया गया है और कोर ऐपल वॉच ऐप्स के महत्वपूर्ण रूप से अपडेट किए गए वर्जन पेश किए गए हैं. ऐपल वॉच सीरीज़ 9 अलग-अलग तरह के एस्थेटिक ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें एल्यूमीनियम मॉडल पिंक, स्टारलाइट, सिल्वर, मिडनाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में अवेलेबल होंगे. स्टेनलेस स्टील वर्जन गोल्ड, सिल्वर और ग्रेफाइट में उपलब्ध होंगे, जिससे यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं.

Also Read: iPhone 15, Plus, Pro और Pro Max में क्या अंतर है? यहां जानिए सारी बात
Apple Watch Ultra 2 Specifications

जैसा कि हमने आपको बताया इस इवेंट के दौरान Apple Watch Ultra 2 को भी लॉन्च किया गया है. इसमें स्मार्टवॉच में 3,000nits की डिस्प्ले है और यह नए मॉड्यूलर अल्ट्रा वॉच फेस के साथ आता है. इस स्मार्टवॉच में भी आपको वही S9 चिप मिलती है जिसका उल्लेख हमने Apple वॉच सीरीज़ 9 के लिए किया है. इसमें अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइडबैंड चिप और डबल टैप सपोर्ट भी है.

Apple Watch Series 9, Apple Watch Ultra 2 Price

अगर आप इन दोनों ही स्मार्टवॉच में से किसी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें ऐपल वॉच सीरीज़ 9, 41,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की गयी है. वहीं इसे Apple वॉच बैंड, Apple वॉच Nike बैंड और Apple वॉच हर्मेस बैंड आज से Apple.com/store से ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. इनकी सेल्स 22 सितंबर से ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें