23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: केंद्रीय विद्यालय की दोनों ब्रांच में प्रवेश के लिए 27 मार्च से आवेदन, जानें कैसे कर सकते हैं पंजीकरण

गोरखपुर: केंद्रीय विद्यालय नंबर- 1 एयर फोर्स के प्रधानाचार्य एस के श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षा एक में 120 सीटों के लिए छात्रों के इच्छुक अभिभावक निर्धारित तिथियों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर दें. ताकि उन्हें बच्चों को प्रवेश का मौका मिल सके. तिथि बीतने के बाद स्कूलों में प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा.

Gorakhpur: गोरखपुर के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक की कुल 240 सीटों पर प्रवेश के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है. केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 एयर फोर्स और नंबर 2 फर्टिलाइजर शाखा में कुल 240 सीटों पर प्रवेश होना है. इसके लिए अभिभावक 27 मार्च से आवेदन कर सकते हैं. इसके आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है. आवेदन के बाद पहली सूची 20 अप्रैल को जारी होगी और 21 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन लिया जाएगा. छात्रों के अभिभावक ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च सुबह 10:00 बजे से 17 अप्रैल शाम 7:00 बजे तक कर सकेंगे.

केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथियों के दौरान बच्चों के अभिभावक पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद 20 अप्रैल को पहली सूची जारी होगी और एक 21 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन लिए जाएंगे. केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में पंजीकरण के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2023 तक 6 साल की हो जानी चाहिए.

गोरखपुर के केंद्रीय विद्यालय नंबर- 1 एयर फोर्स के प्रधानाचार्य एस के श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षा एक में 120 सीटों के लिए छात्रों के इच्छुक अभिभावक निर्धारित तिथियों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर दें. ताकि उन्हें बच्चों को प्रवेश का मौका मिल सके. आवेदन तिथि बीतने के बाद स्कूलों में प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा. उन्होंने बताया कि कक्षा 1 में 25 प्रतिशत सीटें आरटीई के तहत आरक्षित हैं.

Also Read: योगी सरकार 2.0: सीएम बोले- यूपी को असीम संभावना वाला प्रदेश बनाने का किया काम, गिनाई उपलब्धियां

केंद्रीय विद्यालय की दोनों ब्रांच में कक्षा 2 से लेकर ऊपर की कक्षाओं की खाली सीटों पर प्रवेश 3 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच होगा. सीटों की उपलब्धता के अनुसार ही प्रवेश मिलेगा. यह प्रक्रिया ऑफलाइन होंगी. आवेदन संबंधित कार्य स्कूल की प्रधानाचार्य कार्यालय में होंगी. कक्षा 3 से ऊपर की कक्षा में दाखिले के इच्छुक अभिभावक निर्धारित तिथियों पर आवेदन कर दें, ताकि उन्हें प्रवेश का मौका मिल सके. अंतिम तिथि बीतने के बाद प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा.

केंद्रीय विद्यालय की दोनों शाखाओं पर कक्षा एक में सीटों की संख्या

  • केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 एयरफोर्स में सीटों की संख्या– 120

  • केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 फर्टिलाइजर में सीटों की संख्या–120

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें