23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के PG बॉटनी-जुलॉजी में नामांकन के आवेदन रद्द, लौटाये जायेंगे पैसे

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी लाइफ साइंस विभाग में बॉटनी और जूलॉजी विभाग के मर्ज होने के बाद इन दोनों विषयों में नामांकन के लिए फॉर्म भर चुके छात्रों का आवेदन रद्द कर दिया गया है. विश्वविद्यालय इन छात्रों से लिये गये शुल्क को भी लौटा देगा.

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी लाइफ साइंस विभाग में बॉटनी और जूलॉजी विभाग के मर्ज होने के बाद इन दोनों विषयों में नामांकन के लिए फॉर्म भर चुके छात्रों का आवेदन रद्द कर दिया गया है. विश्वविद्यालय इन छात्रों से लिये गये शुल्क को भी लौटा देगा. वहीं बॉटनी व जूलॉजी के लिए आवेदन दे चुके या देने के इच्छुक विद्यार्थियों को अब लाइफ साइंस में नामांकन के लिए आवेदन देना होगा. इस संबंध में विवि के डीन साइंस जेएन सिंह ने रविवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बाद विवि ने बॉटनी और जूलॉजी में नामांकन की प्रक्रिया रोक दी है.

लौटाया जायेगा पैसा

ज्ञात हो कि इन विषयों को मर्ज करने का निर्णय विवि के एकेडमिक काउंसिल ने गत 29 सितंबर की बैठक में लिया था. बीबीएमकेयू के एडमिशन सेल की चेयरपर्सन डाॅ नविता गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय से जारी अधिसूचना के मद्देनजर बॉटनी व जूलॉजी में सत्र 2022-24 के लिए एडमिशन पोर्टल बंद कर दिया गया है. जो छात्र इन दोनों विषयों के लिए आवेदन कर चुके हैं, उनका पैसा लौटाया जायेगा.

Also Read: धनबाद की सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक, निगम बेपरवाह
मानविकी के पांच विषयों पर भी संकट

विवि में मानविकी संकाय में पीजी के पांच विभागों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहे हैं. इनमें साइकोलॉजी, फिलॉस्फी, संस्कृत, उर्दू और बांग्ला शामिल हैं. विश्वविद्यालय इन्हें लेकर भी जल्द निर्णय ले सकता है. ये पांचों पीजी विभाग अब तक बिना संबद्धता के चल रहे हैं.

अब लाइफ साइंस विभाग में होंगी 200 सीटें

बीबीएमकेयू में पीजी लाइफ साइंस विभाग में बॉटनी व जूलॉजी विषय के विलय के बाद लाइफ साइंस में कुल 200 सीटें हो गयी हैं. पहले लाइफ साइंस में केवल 32 सीटें थी. वहीं बॉटनी विभाग में 56 और जूलॉजी में 112 सीटें थीं.

चैलेंजेस एंड स्किल्स ऑफ ए लीडर’ प्रोग्राम पर सहोदया की कार्यशाला

सहोदया स्कूलस काॅम्प्लेक्स, धनबाद चैप्टर की ओर से सीबीएसइ स्कूलों के प्राचार्यों के प्रशिक्षण के लिए ‘चैलेंजेस एंड स्किल्स ऑफ ए लीडर’ विषय पर रविवार को आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में सीबीएसइ की ओर से विशेषज्ञ के रूप में सुरभि अरोड़ा उपस्थित थीं. कार्यक्रम में सुरभि अरोड़ा ने विभिन्न क्रियाकलापों व प्रस्तुतियों के माध्यम से प्राचार्यों को अलग-अलग मौके पर विद्यालय की गतिविधियों, चुनौतियों एवं संचालन के नवीन उपायों से परिचित कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें