12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : विभिन्न इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (बिटसैट) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बिटसैट-2024 की परीक्षा दो चरण में होगी.

धनबाद : देश भर के विभिन्न इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वेस्ट बंगाल कंबाइंड, केआइआइटी, बिटसैट व कॉमेडके प्रवेश परीक्षा-2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेइइ) के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक कर सकेंगे. 12वीं बोर्ड में शामिल व पासआउट विद्यार्थी वेबसाइट https://wbjeeb.nic.in/wbjee/ से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 28 अप्रैल को विभिन्न केंद्रों पर होगा. जनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी को 500 रुपये और महिला अभ्यर्थी को 400 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे. वहीं एससी-एसटी, ओबीसी-बी, इडब्ल्यूएस, दिव्यांग व थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों को 400 रुपये और महिला अभ्यर्थियों को 300 रुपये शुल्क लगेंगे.

बिटसैट के लिए 11 अप्रैल तक करें आवेदन

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (बिटसैट) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बिटसैट-2024 की परीक्षा दो चरण में होगी. पहले चरण की परीक्षा 21 मई से 26 मई और दूसरे चरण की परीक्षा 22 जून से 26 जून के बीच होगी. विद्यार्थी आवेदन के दौरान अपने इच्छानुसार परीक्षा तिथि व स्लॉट का चयन कर सकेंगे. पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क 3400 रुपये (पुरुष अभ्यर्थी) और 2900 रुपये (महिला अभ्यर्थी) लिया जायेगा. जबकि, वैसे अभ्यर्थी जो दोनों चरण की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक है, उन्हें 5400 रुपये (पुरुष अभ्यर्थी) व 4400 रुपये (महिला अभ्यर्थी) चुकाने होंगे. तीन घंटे की परीक्षा में 130 प्रश्न पूछे जायेंगे.

तीन चरणों में होगी किट प्रवेश परीक्षा

कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (किट) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा-2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग समेत यूजी के विभिन्न कोर्स के लिए विद्यार्थी नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस वर्ष प्रवेश परीक्षा तीन चरणों में होगी. पहले चरण की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 10 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा 20 से 24 मार्च के बीच सीबीटी मोड में होगी. दूसरे चरण की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 मई तक की जा सकेगी. परीक्षा 22 से 26 मई तक होगी. विद्यार्थी तीसरे चरण की परीक्षा के लिए 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा दो से चार जुलाई के बीच होगी. रांची समेत बोकारो, जमशेदपुर और धनबाद में केंद्र चिह्नित किया जायेगा.

एक फरवरी से भर सकेंगे कॉमेडके का फॉर्म

कॉमेडके-2024 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू होगी. इच्छुक विद्यार्थी पांच अप्रैल की शाम 04:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के क्रम में हुई त्रुटि को सुधारने के लिए 12 से 16 अप्रैल तक का समय दिया जायेगा. छह मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. वहीं, परीक्षा 12 मई को दो पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक होगी. आवेदन शुल्क सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1800 रुपये व अतिरिक्त शुल्क तय है.

Also Read: धनबाद : प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश में हुई मनईटांड़ की निशा की हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें