UGC NET June 2023: यूजीसी नेट जून 2023 के लिए आवेदन शुरू, ये है लास्ट डेट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) जून 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानें असिस्टेंट प्रोफेसर बनने एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप हासिल करने के लिए बेहद अहम इस परीक्षा के बारे में...

By Preeti Singh Parihar | May 21, 2023 9:42 AM
an image

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) जून 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानें असिस्टेंट प्रोफेसर बनने एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप हासिल करने के लिए बेहद अहम इस परीक्षा के बारे में…

भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) हासिल करने के लिए आयोजित होनेवाली पात्रता परीक्षा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट (यूजीसी-नेट) जून 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह परीक्षा 83 विषयों में आयोजित की जायेगी. आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो 31 मई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता

यूजीसी से मान्यताप्राप्त संस्थान से ह्यूमैनिटीज (लैंग्वेजेस के साथ), सोशल साइंस, कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक साइंस आदि विषयों में न्यूनतम 55 प्रतिशत (अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के पास 50 प्रतिशत) अंकों में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. जेआरएफ के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जून, 2023 के आधार पर 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी-नेट देने की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

टेस्ट का पाठ्यक्रम व पैटर्न

यूजीसी-नेट एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) है, जिसमें दो पेपर होंगे. दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट की अवधि कुल तीन घंटे होगी. दोनों पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. पेपर-1 में टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड के 100 अंक के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें रीजनिंग एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डायवर्जेंट थिंकिंग एवं जनरल अवेयरनेस पर केंद्रित प्रश्न होगे. पेपर-2 अभ्यर्थी द्वारा चयनित विषय पर आधारित होगा, जिसमें 200 अंक के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न-पत्र का माध्यम सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी होगा. पाठ्यक्रम की जानकारी यूजीसी नेट एनटीए की वेबसाइट में दिये गये इंफॉर्मेशन बुलेटिन में विस्तार से दी गयी है. परीक्षा की तैयारी के लिए नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से मॉक टेस्ट देने के साथ ही एनटीए की ओर से बनाये गये टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर की मदद ले सकते हैं.

इन शहरों में होगी परीक्षा

यूजीसी नेट का आयोजन देशभर में 398 शहरों में किया जायेगा. इन शहरों में बिहार के पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर आदि एवं झारखंड के धनबाद, रांची, हजारीबाग, दुमका समेत कई शहर शामिल हैं. शहरों की सूची सिटी कोड सहित इंफॉर्मेशन बुलेटिन में देख सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

यूजीसी नेट एनटीए की वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ से ऑनलाइन आवेदन करें.

अंतिम तिथि : 31 मई, 2023, शाम 5 बजे से पहले तक.

विवरण देखें : https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s301eee509ee2f68dc6014898c309e86bf/uploads/ 2023/05/2023051033.pdf

विवरण देखें : https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s301eee509ee2f68dc6014898c309e86bf/uploads/ 2023/05/2023051033.pdf

Exit mobile version