13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: चकेरी एयरपोर्ट पर विमानों की रात्रि लैंडिंग के लिए रनवे से 600 मीटर पहले लगेगी एप्रोच लाइट

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर विमानों की रात्रि लैंडिंग के लिए रनवे से 600 मीटर पहले एप्रोच लाइट लगाई जाएंगी. इसके लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू हो चुका है.

Kanpur News: यूपी में शीतलहर और कोहरा के शुरू होने से पहले कानपुर एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. कानपुर चकेरी एयरपोर्ट टर्मिनल पर विमानों की रात्रि लैंडिंग के लिए रनवे के 600 मीटर पहले से ही एप्रोच लाइट लगाई जाएगी. लाइट लगाने के लिए जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

एयरपोर्ट टर्मिनल की बॉउंड्री वाल के पहले 600 मीटर लंबे और 90 मीटर चौड़े रनवे के दोनों तरफ अप्रोच लाइट लगाई जाएंगी. इससे रनवे लंबा दिखने से जहाज को लैंड कराने में कोई परेशानी नही होगी. एक किलोमीटर ऊपर तक रनवे बिल्कुल साफ दिखेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने जमीन चिन्हित कर इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है. जमीन अधिग्रहण समेत अन्य काम कराने में करीब 8 करोड़ रुपये खर्च आएगा.

Also Read: Kanpur News: संजीत अपहरण हत्याकांड की जांच करने वाली IPS अपर्णा गुप्ता दोषी करार, लगा था लापरवाही का आरोप

आपको बता दे कि अभी चकेरी एयरपोर्ट पर इस्ट्रेमेंट लैंडिंग सिस्टम की कैटेगरी वन में है. नया टर्मिनल बनने और अप्रोच लाइट लगने के बाद भी यह कैटेगरी वन में रहेगा.

Also Read: Kanpur News: CSJMU प्रशासन का बड़ा फैसला, कोविड काल में पैरेंट्स को खोने वाले छात्रों की फीस माफ

वहीं, चकेरी एयरपोर्ट निदेशक बीके झा का कहना है कि जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है. अप्रोच लाइट लगने से 600 मीटर पहले ही पायलट को रात्रि लैंडिंग में आसानी होगी. इससे रात को विमान लैंडिंग कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें