झारखंड : सरायकेला के संजय नदी पुल पर जल्द बनेगा एप्रोच रोड, आने-जाने में लाखों लाेगों को मिलेगी सुविधा

सरायकेला की संजय नदी पर बने पुल पर जल्द ही एप्रोच रोड बनेगा. इसके बनने से लाखों लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. इसके लिए भू-अर्जन के साथ एप्रोच रोड निर्माण के लिए 12 करोड़ से अधिक की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 7:36 PM

सरायकेला- खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर खपरसाई के समीप संजय नदी पर पुल निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने 12.19 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इस राशि से पुल के पहुंच पथ का निर्माण कराने के साथ भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बता दें कि सात वर्ष पहले खपरसाई गांव के पास संजय नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण के साथ एक छोर पर एप्रोच रोड भी बना दिया गया. तकनीकी कारणों से पुल की दूसरी छोर पर एप्रोच रोड नहीं बनने से लोगों को लाभ नहीं मिल पाया. अब 12.19 करोड़ की राशि से भू-अर्जन के साथ पुल का एप्रोच रोड भी बन जायेगा, जिससे दो प्रखंड खरसावां और कुचई के लाखों लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. विधायक दशरथ गागराई भी संजय नदी पर पुल के एप्रोच रोड के निर्माण का मामला विधानसभा में उठा चुके हैं.

10 फीट ऊंचा है नया पुल

वर्तमान में संजय नदी में बने पुराने पुल पर ही आवागमन होता है. यह पुल 40 वर्ष पुराना है. यह दिनोंदिन कमजोर होते जा रहा है. पुराने पुल की ऊंचाई कम रहने से बारिश में यह अक्सर डूब जाता है. ऐसे में खरसावां-कुचाई जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाता है. पुराने पुल से नये पुल की ऊंचाई करीब 10 फीट अधिक है. इस पुल पर बड़ी संख्या में भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है.

Also Read: अच्छी खबर : कभी जंगल-पहाड़ों में भटकते थे लोहरदगा के बिरहोर समुदाय के लोग, अब सरकारी योजनाओं से बदली जिंदगी

पुल का एप्रोच रोड बनने से लोगों को मिलेगी सुविधा : विधायक

इस संबध में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पथ निर्माण विभाग ने खपरसाई के समीप संजय नदी पर निर्माणाधीन पुल को पूरा करने के लिए 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. पुल निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए पहले भी कई बार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. अब पुल का एप्रोच रोड बनने से लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी.

Next Article

Exit mobile version