10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरठः हस्तिनापुर में भीमकुंड गंगा पुल की एप्रोच रोड पानी में बही, वाहनों का आवागमन बंद

मेरठ में हस्तिनापुर-बिजनौर को जोड़ने वाला गंगा पुल पानी में समा गया. एप्रोच सड़क सोमवार को गंगा के उफान में बह गई. इससे इस मार्ग पर यातायात बंद हो गया है. वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगा दिए हैं. पुल टूटने से स्थानीय लोगों की समस्या बढ़ गई हैं.

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में बड़ा हादसा होने से टल गया है. हस्तिनापुर-बिजनौर को जोड़ने वाला गंगा पुल पानी में समा गया है. पुल के टूटने से स्थानीय लोग परेशान हैं. आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है. दरअसल एप्रोच सड़क सोमवार को गंगा के उफान में बह गई. इससे इस मार्ग पर यातायात बंद हो गया है. पुलिस द्वारा दोनों ओर के वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगा दिए हैं.

हस्तिनापुर-बिजनौर पुल की एप्रोच रोड नदी में बही

दरअसल आज सुबह मेरठ में हस्तिनापुर-बिजनौर पुल की एप्रोच रोड गंगा नदी में समा गई. मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से रविवार को पुल के अंतिम पिलर और अप्रोच रोड की ओर कटान करना शुरू हो गया था. जिसके कारण सोमवार को पुल पानी में बह गया. हालांकि गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

बंद हुआ यातायात

पुल टूटने के कारण मार्ग पर यातायात बंद हो गया. लोगों को अब मेरठ से अमरोहा, चांदपुर, मुरादाबाद, धामपुर और बिजनौर से दिल्ली मेरठ जाने के लिए अब लगभग 60 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर बिजनौर बैराज से होकर जाना पड़ रहा है.

Also Read: मेरठ में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स से गैंगरेप, पीड़िता बोली-आरोपी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे
मौके पर पहुंचे एसडीएम

घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसडीएम चांदपुर रितु रानी पहुंच गई. उन्होंने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि पहाड़ों पर हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा है. जिसके कारण अप्रोच रोड खिसक गई है. हालांकि आवागमन बंद कराया जा रहा है. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. लोगों से अपील है कि कोई इस पुल पर जाने की कोशिश ना करें. आपको बताते दें यूपी में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदियां उफान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें