Bihar News : भोजपुर में पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन के साथ चार तस्कर को किया गिरफ्तार
भोजूपर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर चार हेराेइन तस्कर गिरोह से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 500 ग्राम हेरोइन एवं 19 हजार रुपये बरामद हुए हैं.
भोजूपर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर चार हेराेइन तस्कर गिरोह से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरा टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-पटना नवनिर्मित हाइवे स्थित सिंगही मोड़ के पास छापेमारी कर यह सफलता पाई है. भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किए गए इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस को करीब 500 ग्राम के आसपास हेरोइन मिलने की बात अभी तक सामने आई है.
अपराधियों से पूछताछ
पुलिस टीम ने बड़हरा के खवासपुर निवासी संजय सिंह, गजराजगंज ओपी के कारीसाथ निवासी विनोद सिंह, बड़हरा के देवरथ निवासी राघवेन्द्र तथा गौसगंज-गांगी निवासी शुभम को इस मामले में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा 19 हजार रुपये और एक बाइक भी जब्त की गई है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.
खुफिया जानकारी के आधार पर कार्यवाही
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी की आरा-पटना नव निर्मित हाइवे स्थित सिंगही मोड़ के पास हेरोइन तस्करी से जुड़े अपराधी हेरोइन की डिलीवरी देने के लिए बाइक से आने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में डीआइयू से लेकर टाउन थाना पुलिस समेत मजिस्ट्रेट को शामिल किया और फिर अपराधी के लिए जाल बिछाया.
19 हजार रुपये नकद भी बरामद
हेरोइन की डिलीवरी देने पहुंचे विनोद सिंह व संजय सिंह पुलिस के बिछाए जाल में फंस गए. इसके साथ ही वहां हेरोइन रीसिव करने पहुंचे शुभम व राघवेन्द्र को भी पुलिस ने दबोच लिया. जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई और उस दौरान उनके पास से तकरीबन आधा किलो हेरोइन पकड़ा गया. इसके साथ ही 19 हजार रुपये नकद भी बरामद हुआ.
पहले भी आरा में पकड़ी जा चुकी है हेरोइन
आरा का बिहिया एवं शाहपुर का इलाका ड्रग्स तस्करी को लेकर बदनाम रहा है. पिछले कुछ महीनों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम इस इलाके में दो बार छापेमारी कर चुकी है. इन छापेमारी में ब्यूरो ने कुछ अपराधियों को भी गिरफ्तार किया था. आरा रेलवे स्टेशन के पास अक्टूबर 2021 से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पटना की टीम ने हेरोइन की एक खेप पकड़ी थी.