Bihar News: अररिया में खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर एक व्यक्ति की मौत, 4 लोग जख्मी
अररिया में एक तेज गति से जा रही कार ने एक अज्ञात ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. कार में सवार एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मंगलवार के दिन बिहार में अलग-अलग जगहों पर कई सड़क हादसे हुए. अररिया में एक तेज गति से जा रही कार ने एक अज्ञात ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व कार में सवार पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. कार में सवार एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में मृतक व अन्य 4 घायल व्यक्ति भरगामा थाना क्षेत्र के रहड़िया वार्ड संख्या 12 के निवासी बताये जाते हैं. ये सभी कार से नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर से एक बारात से अपने घर रहड़िया लौट रहे थे. इसी बीच फारबिसगंज थाना क्षेत्र के दोगच्छी चौक के पास परवाहा रानीगंज मुख्य मार्ग पर एक ट्रक खड़ी थी, जिसमें कार ने पीछे से टक्कर मार दी.
घटना सुबह करीब 4 बजे की है. टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई और एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी व चार लोग जो जख्मी हैं उनका पूर्णिया के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Also Read: Bihar News: दुर्दांत नक्सली बालेश्वर कोड़ा की वजह से विस्थापित हुआ था गांव, अब सरेंडर के बाद खुशी
सड़क हादसे में घायल जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहे हैं. जिस ट्रक में कार ने टक्कर मारी थी उस ट्रक को लेकर चालक घटनास्थल से भाग निकला .मृतक की पहचान सोनू यादव पिता श्रीराम यादव बताया जा रहा है जबकि घायलों में प्रीतम यादव पिता महानंद यादव, विनायक यादव पिता संजय यादव, वीएपी ऊर्फ गौतम यादव पिता मृत्युंजय यादव, पप्पू यादव शामिल हैं.
लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया. मृतक सोनू यादव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. क्षतिग्रत कार संख्या बीआर 11 एक्यू 7120 रहड़िया वार्ड संख्या 12 निवासी महानंद यादव का बताया जाता है .सोनू के मौत के बाद से पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Posted By: Thakur Shaktilochan
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.