अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा पंचायत के वार्ड संख्या 02 में शुक्रवार को मध्य रात्री में अचानक आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गए. आग कैसे लगी यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस आगलगी की घटना में गृहस्वामी बगुलाहा निवासी विद्यानंद भगत का लगभग दो लाख नगदी सहित 5 लाख से ज्यादा का नुकसान होने की बात कही जा रही है.
इस आगलगी की घटना में आग बुझाने आए गृहस्वामी विद्यानंद भगत सहित 6 लोग झुलस गए हैं. झुलसे लोगों में बगुलाहा वार्ड संख्या 3 निवासी बिंदेश्वरी यादव, बरबन्ना वार्ड संख्या 4 निवासी अजय ऋषिदेव, पीड़ित का नाती राजा कुमार, मंटू यादव, व रानीगंज के हसनपुर जामुन घाट के राजीव कुमार सिंह उर्फ सन्नी कुमार शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया की अचानक घर में आग की तेज लपटे उठने लगी, देखते ही देखते आग की लपटों ने विद्यानंद भगत के पान व किराना दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.
दुकान में बिक्री के लिए घर में रखे पेट्रोल में आग लगने से लोग झुलसे हैं. रानीगंज थाना व अररिया से दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग से झुलसे सभी घायलों को स्थानीय लोगों व मुखिया प्रिन्स विक्टर, सरपंच भारतेंदु यादव आदि के सहयोग से रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.
Also Read: बिहार का अनोखा स्कूल, ट्रेन जैसा दिखता है यह सरकारी विद्यालय, कई तरह की सुविधाओं से है लैस
घायलों में बिंदेश्वरी यादव, अजय ऋषिदेव, सन्नी कुमार व राजा कुमार के नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अररिया भेजा गया. बिंदेश्वरी यादव का स्थिति को गंभीर देखते हुए अररिया से पूर्णिया भेजा गया जहां पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में उनका मौत हो गया. तो वहीं मंटू यादव फिलहाल उपचार के बाद घर पर है. जबकि अजय ऋषिदेव प्राथमिक उपचार के बाद पैसा का अभाव में घर पर है .झुलसे सन्नी कुमार, विद्यानंद भगत व राजा कुमार अस्पताल में इलाजरत हैं.
मृतक बिंदेश्वरी यादव बगुलाहा पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी हैं, जो रानीगंज के जामुनघाट में रहते थे. बीते रात्रि बिंदेश्वरी यादव रानीगंज जामुनघाट से बगुलाहा स्थित अपने घर माता-पिता से मिलने जा रहे थे कि रास्ते में घर में आग लगा देखकर आग बुझाने चले गए, आग बुझाने में ही आग की चपेट में आने के कारण झुलस गए और ईलाज के क्रम में मौत हो गया. तो वहीं दो माह पूर्व मृतक की पत्नी का भी मौत हो गया है. मृतक का शव जामुनघाट पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार सीओ मनोज कुमार वर्णवाल मृतक का घर पहुंचकर मामले का जानकारी लिया तो वहीं रानीगंज पुलिस मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया .