11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में बोले पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि आर्चबिशप जिरेल्ली, कैथोलिक का अर्थ देश से प्यार करना

कैथोलिक होने का अर्थ देश से प्यार करना और अच्छा नागरिक बनना है. प्रेम का अर्थ खुद से पहले दूसरों का हित देखना होता है. ये बातें वेटिकन के राजदूत सह पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि, अपोस्तोलिक नुनसियो आर्चबिशप लियोपोल्दो जिरेल्ली ने कही.

लातेहार : वेटिकन के राजदूत सह पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि, अपोस्तोलिक नुनसियो आर्चबिशप लियोपोल्दो जिरेल्ली ने कहा कि कैथोलिक होने का अर्थ देश से प्यार करना और अच्छा नागरिक बनना है़ कहा कि प्रेम का अर्थ खुद से पहले दूसरों का हित देखना होता है. आप प्रेम से भरे युवा हैं. स्वयं में यह जज्बा बनाये रखें. समाज हित के लिए प्रतिबद्ध रहें.

वे डालटनगंज कैथोलिक आर्चडायसिस के महुआडांड़ स्थित संत जोसेफ चर्च परिसर में आयोजित चार दिवसीय झारखंड और अंडमान (झान) कैथोलिक युवा सम्मेलन के समापन दिवस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का विषय छोटानागपुर के प्रेरित फादर कांस्टेंट लीवंस का कथन ‘आग जलती रहे’ रखा गया है. आग की दो विशेषताएं हैं. यह रोशनी देती है और हमें ऊष्मा भी प्रदान करती है. प्रभु के प्यार की रोशनी हमें भविष्य का रास्ता दिखाती है. हम उनके प्रेम की ऊष्मा को जरूरतमंदों तक पहुंचाएं.

एक बेहतर झारखंड बनाने के लिए सामने आयें : 

उन्होंने कहा कि झारखंड बहुत सुंदर जगह है, जहां कई संभावनाएं और चुनौतियां हैं. यहां उन्होंने गरीबी और दुख तकलीफें भी देखी है़ं झारखंड को प्रगति की जरूरत है. युवा इस राज्य के भविष्य हैं इसलिए एक बेहतर झारखंड बनाने के लिए सामने आये़ं सम्मेलन में रांची के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो,

डालटेनगंज के अपोस्तोलिक एडमिनिस्ट्रेटर बिशप थियोडोर मास्करेन्हास, खूंटी के बिशप विनय कंडुलना, जमशेदपुर के बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, सिमडेगा के बिशप विंसेंट बरवा, दुमका के बिशप जूलियस मरांडी, पोर्ट ब्लेयर के बिशप विश्वासम सेल्वाराज, गुमला के अपोस्तोलिक एडमिनिस्ट्रेटर फादर लिनुस पिंगल एक्का और विभिन्न डायसिस के साढ़े पांच हजार से अधिक युवा शामिल थे.

इन्होंने भी किया संबोधित : 

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा, मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, आइएएस वंदना दादेल ने बतौर आमंत्रित वक्ता सम्मेलन को संबोधित किया. मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, डीआइजी पलामू राजकुमार लकड़ा, एसपी लातेहार अंजनी अंजन, एसडीओ नीत निखिल सुरीन, डीएसपी राजेश कुजूर, दंडाधिकारी जितेंद्र कुमार, बीडीओ आमरेन डांग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें