Atun and Mehuli in Tops: ओलंपियन और विश्व चैंपिनशिप के रजत पदक विजेता तीरंदाज अतनु दास को घरेलू स्तर और इस साल अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप में प्रभावी प्रदर्शन के बाद दोबारा टारगेट ओलंपिक पोडिम योजना (टॉप्स) में शामिल किया गया है. पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत रैंकिंग में 673 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे अतनु ने लगभग डेढ़ साल बाद अंतरराष्ट्रीय आउटडोर प्रतियोगिता में वापसी की. इसके अलावा महिला राइफल निशानेबाज मेहुली घोष और 15 साल की तिलोतमा सेन को भी टॉप्स में शामिल किया गया है.
मेहुली ने इस साल राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा जीती. तिलोतमा ने सीनियर सर्किट में पदार्पण करते हुए इस साल काहिरा विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. वह जूनियर विश्व चैंपियनशिप में व्यक्तिगत कांस्य और टीम स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं. टॉप्स कोर और डेवलपमेंट सूची में 27 नए नाम जोड़े गए हैं जिससे टॉप्स में शामिल कुल खिलाड़ियों की संख्या 270 (101 कोर और 169 डेवलपमेंट) हो गई है.
Atanu Das and Mehuli Ghosh re-included in Target Olympic Podium Scheme (TOPS).
Young shooter Tilottama Sen also included in TOPS Development Group.@YASMinistry @tapasjournalist pic.twitter.com/oLJ6R40rbU
— DD India (@DDIndialive) May 11, 2023
कथित यौन शोषण के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंहकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट कोर खिलाड़ियों की सूची में बरकरार हैं.