21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो गया है तलाक? सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अटकलें तेज

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक की खबरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों के सोशल मीडिया एक्टिविटी से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे दोनों या तो अलग हो चुके हैं या जल्द ही अलग होने वाले हैं.

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक की हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर गतिविधियों से फिर यह कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी अलग हो गये हैं या अलगाव की राह पर हैं. उनकी तलाक की अटकलें पिछले साल से ही चल रही हैं लेकिन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है. दोनों के अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. सानिया और शोएब की शादी 2010 में हुई थी.

सानिया और शोएब का 5 साल का है एक बेटा

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी ने दोनों देशों के प्रशंसकों के बीच भारी दिलचस्पी पैदा कर दी थी और अब उनके अलग होने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं. दोनों हालांकि तलाक को लेकर हो रहे हंगामे के बावजूद पाकिस्तान में रियलिटी टीवी कार्यक्रम ‘द मिर्जा मलिक शो’ के लिए एक साथ आए. इस कार्यक्रम में उन्होंने मेजबान की भूमिका निभाई और पाकिस्तान की मशहूर हस्तियों का साक्षात्कार लिया. उनका एक बेटा इजहान भी है जिसका जन्म 2018 में हुआ था.

Also Read: PM Modi ने सानिया मिर्जा की जमकर की तारीफ, कहा – ‘आपने भारतीय खेलों में अमिट छाप छोड़ी’
शोएब ने इंस्टाग्राम बायो से हटाया सानिया का संदर्भ

शुक्रवार को उनके रिश्ते की स्थिति पर फिर से चर्चा होने लगी क्योंकि मलिक ने अपने इंस्टाग्राम ‘बायो’ से सानिया के बारे में संदर्भ हटा दिया. इस 41 वर्षीय हरफनमौला ने अपने इंस्टाग्राम बायो से ‘सुपरवुमन सानिया मिर्जा के पति’ का संदर्भ हटा दिया, जिस पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं. उन्होंने अपने ‘बायो’ में अब लिखा है ‘ फादर ऑफ वन ट्रू ब्लेसिंग (एक बच्चे का पिता)’. इस साल मार्च में हैदराबाद में एक प्रदर्शनी मैच खेलकर पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने वाली 36 वर्षीय सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मलिक की तस्वीरें भी हटा दी हैं.

परिवार ने साधी चुप्पी

उनके परिवार से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि बेटा इजहान उनकी प्राथमिकता है इसलिए वह इस मुद्दे पर अभी कुछ कहना नहीं चाहते हैं. सूत्र ने कहा, ‘सानिया और शोएब दोनों का मानना है कि यह उनकी निजी जिंदगी है इसलिए वे अलग से या संयुक्त रूप से कोई आधिकारिक बयान नहीं देना चाहते. अगर उनकी निजता का सम्मान किया जाए तो वे आभारी रहेंगे.’

सानिया मिर्जा का करियर

सानिया मिर्जा भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके कुछ उल्लेखनीय रिकॉर्ड और उपलब्धियां निम्न हैं…

  • युगल रैंकिंग : सानिया मिर्जा कई मौकों पर महिला युगल में विश्व नंबर 1 रैंकिंग तक पहुंचीं. उन्होंने पहली बार अप्रैल 2015 में यह उपलब्धि हासिल की और कई हफ्तों तक शीर्ष स्थान पर रहीं.

  • ग्रैंड स्लैम खिताब : सानिया ने महिला युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में कई ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. महिला युगल में 3 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनी हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012), और यूएस ओपन (2015) में चैंपियन बनीं.

  • सानिया 2015 में विंबलडन में फाइनलिस्ट थीं.

  • मिश्रित युगल में 2 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009) और फ्रेंच ओपन (2012) में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनीं.

  • वह मिश्रित युगल स्पर्धाओं में विंबलडन और यूएस ओपन की फाइनलिस्ट भी थीं.

  • ओलंपिक पदक : सानिया मिर्जा ने कई ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और रोहन बोपन्ना के साथ मिश्रित युगल स्पर्धा में 2016 रियो डी जनेरियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.

  • डब्ल्यूटीए खिताब : अपने पूरे करियर में, सानिया ने युगल और मिश्रित युगल दोनों स्पर्धाओं में कई महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) खिताब जीते हैं.

  • अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री : भारतीय टेनिस में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सानिया मिर्जा को अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं.

शोएब मलिक का करियर

शोएब मलिक एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जिनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक लंबा और शानदार करियर रहा है. वह एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं, जो अपनी बल्लेबाजी, ऑफ-स्पिन गेंदबाजी और असाधारण क्षेत्ररक्षण कौशल के लिए जाने जाते हैं. मलिक के क्रिकेट करियर की कुछ झलकियां…

  • डेब्यू : शोएब मलिक ने अक्टूबर 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अपना एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) डेब्यू किया. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू अगस्त 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ किया और अपना पहला टी20 इंटरनेशनल फरवरी 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला.

  • कप्तानी : शोएब मलिक को विभिन्न प्रारूपों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का सम्मान मिला. उन्होंने कई मौकों पर वनडे और टी20 दोनों में पाकिस्तान का नेतृत्व किया.

  • अपने पूरे करियर के दौरान, मलिक ने कई उपलब्धियाँ हासिल कीं. उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 7,000 से अधिक रन बनाये और इस प्रारूप में 150 से अधिक विकेट लिए.

  • शोएब मलिक 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के विजयी अभियान का भी एक अनिवार्य हिस्सा थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें