19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडोनेशिया के बाद अब अर्जेंटीना में भी फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, एक की मौत कई घायल

फुटबॉल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे खेल प्रशंसकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने आंसू गैस छोड़े जिसके कारण वहां भगदड़ मच गई और कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

Argentina football match stampede: अर्जेंटीना में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई. दरअसल, गुरुवार को जिम्नासिया और बोका जूनियर्स के बीच खेले जा रहे फुटबॉल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे खेल प्रशंसकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. भीड़ से निपटने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़े जिसके कारण वहां भगदड़ मच गई और कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद मैच को रोकना पड़ा.

इंडोनेशिया में मारे गए थे 174 लोग

प्राधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घरेलू टीम जिम्नासिया वाई एस्ग्रिमा के प्रशंसकों को पहले से ही भरे स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए संघर्ष करना पड़ा और पुलिस को भीड़ को पीछे हटाने के लिए रबड़ की गोलियों और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. इस घटना से करीब एक सप्ताह पहले ही इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान एक स्टेडियम के बाहर आंसू गैस के इस्तेमाल के कारण मची भगदड़ की वजह से 174 लोगों की मौत हो गई थी.

Also Read: IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच के लिए आज रांची पहुंचेंगी दोनों टीमें, टिकट की बिक्री शुरू
9 मिनट बाद ही रूका मैच

जिम्नासिया और बोका जूनियर्स के बीच बृहस्पतिवार रात को मैच शुरू होने के 9 मिनट बाद ही रेफरी हर्नान मास्ट्रांगेलो ने उसे रोक दिया. लीग ने ट्वीट किया कि रेफरी ने सुरक्षा के अभाव के कारण यह कदम उठाया. प्रांत के सुरक्षा मंत्री सर्गियो बर्नी ने ‘टोडो नोटिसियाज’ टीवी चैनल से कहा, ‘दुर्भाग्य से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उसकी मौत हृदय संबंधी समस्या पैदा होने के कारण हुई.’ ला प्लाटा के जुआन कारमेलो जेरिल्लो स्टेडियम में केवल जिम्नासिया के प्रशंसकों को आने की अनुमति थी, क्योंकि ब्यूनस आयर्स प्रांत ने हिंसा की लगातार घटनाओं के मद्देनजर मेहमान टीम के समर्थकों के प्रवेश पर 2013 में रोक लगा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें