13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arif Saras News: टिकट लेकर चिड़ियाघर में सारस से मिलने पहुंचा आरिफ, झूम उठा बेजुबान, वीडियो वायरल

कानपुर चिड़ियाघर में तीन माह से बाड़े में रखे गए सारस से मिलने के लिए आरिफ बिना बताए चुपचाप ही वहां पहुंचा था. आरिफ ने चिड़ियाघर पहुंचते ही मास्क लगा लिया था, जिससे कोई उसे पहचान न सके. उसने पार्किंग में पहुंचकर अपनी गाड़ी खड़ी की और टिकट लेकर अंदर चला गया.

कानपुर: अमेठी के रहने वाले आरिफ और सारस की दोस्ती में नया मोड़ आया है. शुक्रवार को आरिफ एक बार फिर कानपुर चिड़ियाघर में सारस से मिलने चुपचाप पहुंच गया. उसने बिना किसी को बताए हुए टिकट लिया और सारस के बाड़े तक पहुंच गया. इसकी जानकारी चिड़ियाघर के किसी अधिकारियों को नहीं हुई. आरिफ ने सारस से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद से चिड़ियाघर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अब इस मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं.

आरिफ को देख झूम उठा सारस

आरिफ जब सारस से मिलने चिड़ियाघर पहुंचा तो इसकी भनक किसी को नहीं लग पायी. हालांकि सारस आरिफ को देखकर खुशी से झूम उठा. बाड़े में ही पंख फैलाकर सारस ने खुशी का इजहार किया. करीब पांच मिनट की मुलाकात के दौरान सारस आरिफ से बाड़े के बाहर मिलने को बेताब दिखा. ऐसा लग रहा था कि आज भी वह आरिफ के बिना तड़प रहा है.

Also Read: यूपी में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को लगाने पर भारी सब्सिडी, 10 करोड़ रुपये तक अनुदान की व्यवस्था
सारस तीन माह से कानपुर जू में है बंद

बता दें कि कानपुर चिड़ियाघर में तीन माह से बाड़े में रखे गए सारस से मिलने के लिए आरिफ बिना बताए चुपचाप ही वहां पहुंचा था. आरिफ ने चिड़ियाघर पहुंचते ही मास्क लगा लिया था, जिससे कोई उसे पहचान न सके. उसने पार्किंग में पहुंचकर अपनी गाड़ी खड़ी की और टिकट लेकर अंदर चला गया.

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर

बाड़े को ढूंढने के बाद सारस के बाड़े तक आरिफ पहुंच गया. मास्क लगाए रहने के दौरान सारस भी नहीं पहचान सका. लेकिन जब आरिफ ने मास्क उतारा, तो सारस ने गर्दन नीचे ऊपर कर आरिफ से मुलाकात कर खुशी जताई. इस मुलाकात के दौरान पूरा वीडियो बनाया गा और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर दिया गया.

चिड़ियाघर प्रशासन ने शुरू की जांच

आरिफ जब वापस लौटने लगा तो सारस उसके साथ जाने के लिए बाड़े में ही पीछे-पीछे दौड़ने लगा. इस मामले की जानकारी जब जू प्रशासन को सोशल मीडिया से लगी, तो उन्होंने भी सीसीटीवी खंगाले. इसमें आरिफ के आने की पुष्टि हुई है. मामले की जांच जू प्रशासन ने शुरु कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें