मलाइका अरोड़ा को मिस कर रहे हैं अर्जुन कपूर, तसवीर शेयर कर लिखी ये खास बात

एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए हैं. फिलहाल वो होम क्वारंटाइन में हैं और समय बिता रहे हैं. उनके साथ उनकी बहन अंशुला कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2021 9:54 PM

एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए हैं. फिलहाल वो होम क्वारंटाइन में हैं और समय बिता रहे हैं. उनके साथ उनकी बहन अंशुला कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हैं. इस बीच एक्टर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. वो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बहुत सारी तसवीरें साझा कर रहे हैं. अब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ एक तस्वीर भी साझा की है और प्रशंसकों को ‘हैप्पी न्यू ईयर 2022’ कहा है. कपल ने पाउटिंग गेम को हाई रख रहा है.

अर्जुन कपूर ने इस तसवीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जैसे ही 2021 को धूल जम जाएगी (स्पष्ट रूप से वायरस मना कर देता है तो कुछ करना चाहिए) हम बस आप सभी को एक खुश और बहुत ही सुखद 2022 आगे की कामना करना चाहते हैं !!!’ इस ड्रेस में मलाइका नियॉन कलर के स्विमसूट पहने नजर आ रही हैं, वहीं अर्जुन कपूर शर्टलेस दिख रहे हैं. दोनों पाउट करते नजर आ रहे हैं.


इसी तसवीर को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘आई मिस यू मिस्टर पाउटी (पीएस मेरा पाउट उर्स से बेहतर है) … नया साल मुबारक हो.’ एक यूजर ने उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए लिखा, आशा है कि यह वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए भी सबसे अच्छा वर्ष साबित होगा. नववर्ष की शुभकामनाएं!’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये कमेंट पढ़ने वाले को भगवान. नया साल खुशियों से भर दे.’

बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा फिलहाल बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वो डांस रियेलिटी शो को जज कर रही हैं. वो अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. उनकी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं.

Also Read: मौनी रॉय ने समंदर किनारे से शेयर की ये ग्लैमरस तसवीरें, एक्ट्रेस की अदाएं देख दीवाने हुए फैंस, PHOTOS

गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. साल 2019 में अर्जुन कपूर को मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे अरहान के साथ लंच डेट पर स्‍पॉट किया गया था. यह पहली बार था जब तीनों एकसाथ कैमरे में कैद हुए थे. तीनों की इस लंच डेट की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. गौरतलब है कि मलाइका और अर्जुन कपूर ने कुछ समय पहले ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है.

Next Article

Exit mobile version