अपनी दादी की इस इच्छा को पूरी नहीं कर पाएंगे अर्जुन कपूर, बोले- कपूर खानदान के सारे शादीशुदा…

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा की रिश्ते की खबर अब हर कोई जानता हैं. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सबके सामने जाहिर कर दिया है और अक्सर दोनों की साथ में रोमांटिक तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. हालांकि दोनों की शादी का उनके घरवालों से लेकर उनके फैंस हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. एक्टर की दादी तो अर्जुन के बच्चों को खिलाना चाहती हैं. लेकिन एक्टर उनकी ये इच्छा पूरी नहीं कर सकते.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 8:01 AM

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा की रिश्ते की खबर अब हर कोई जानता हैं. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सबके सामने जाहिर कर दिया है और अक्सर दोनों की साथ में रोमांटिक तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. हालांकि दोनों की शादी का उनके घरवालों से लेकर उनके फैंस हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. एक्टर की दादी तो अर्जुन के बच्चों को खिलाना चाहती हैं. लेकिन एक्टर उनकी ये इच्छा पूरी नहीं कर सकते.

दरअसल, इन दिनों अर्जुन कपूर की अपनी फिल्म सरदार का ग्रैंडसन को लेकर काफी उत्साहित है जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर बात करते हुए ही एक्टर ने अपनी रियल दादी की इच्छा को बताते हुए कहा कि वो इसे पूरा नहीं कर सकते. अर्जुन कपूर ने SpotboyE से बातचीत में बताया, मेरी दादी की इच्छा पूरी करना बहुत मुश्किल है क्योंकि उन्हें परपोते-पोती चाहिए और मैं ये नहीं दे पाऊंगा.

उन्होंने आगे कहा, अब हम लोग कपूर खानदान के सारे शादीशुदा चिरागों से जल्द से जल्द उनकी ये इच्छा पूरी करने के उम्मीद कर रहे हैं. वहीं, हाल ही अर्जुन सेलीब्र‍िटी कुकरी शो ‘स्‍टार Vs फूड’ में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो मलाइका के लिए क्‍या बनाएंगे. अर्जुन ने कहा था, ‘उसे मीठा बहुत पसंद है, तो अगर मैं बना सका तो मैं उसके लिए कोई हेल्‍दी डिश बनाऊंगा.’

Also Read: क्या इस वजह से ‘अनुपमा’ की टीआरपी हुई कम? जानें रुपाली गांगुली ने क्या कहा

वहीं, अर्जुन कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में नौ साल हो गए. इस दौरान उन्होंने अपनी मां के साथ एक तसवीर लगाई थी. उन्होंने लिखा था, ‘कल मदर्स डे था. मैं इससे हर तरह से नफरत करता हूं. कल (11 मई) मुझे अभिनेता के रूप में नौ साल हो जाएंगे लेकिन मैं अभी भी मां आपके बिना खोया हुआ सा हूं. बस इस तस्वीर के साथ मैं उम्मीद करता हूं आप मुझे देखने के साथ मुस्कुरा रही हैं और मेरी पीठ सहला रही हैं.‘

Next Article

Exit mobile version