16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जुन मुंडा ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कृषि कानून और MSP पर किसानों को बरगलाने की हो रही कोशिश

Jharkhand news, Saraikela news, सरायकेला (शचिंद्र कुमार दाश) : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कृषि और किसान हित केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसानों के हित में निर्णय ले रही है. लेकिन, कुछ लोग किसानों को फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार एमएसपी में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. देश की अर्थव्यवस्था का मूल आधार खेती- किसानी है.

Jharkhand news, Saraikela news, सरायकेला (शचिंद्र कुमार दाश) : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कृषि और किसान हित केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसानों के हित में निर्णय ले रही है. लेकिन, कुछ लोग किसानों को फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार एमएसपी में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. देश की अर्थव्यवस्था का मूल आधार खेती- किसानी है.

सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड के ब्लॉक मैदान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नयी किस्त के हस्तांतरण के मौके पर किसान तथा स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठ कर हम सभी को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने की आवश्यकता है, चाहे कार्य क्षेत्र कोई भी हो.

वन- धन योजना पर कार्य करे राज्य सरकार

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल में झारक्राफ्ट के जरिये कुचाई- खरसावां के गांवों में बड़े पैमाने पर तसर सिल्क से संबंधित कार्य हो रहे थे, लेकिन अब यह पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. इससे गांव की महिलाएं बेरोजगार हो गयी है. श्री मुंडा ने कहा कि वन-धन योजना के तहत गांवों में कार्य शुरू कराने के लिए उनका मंत्रालय ने राज्य सरकार को 61 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार इस राशि को खर्च नहीं कर पा रही है.

Also Read: क्रिसमस पर पतरातू डैम में सैलानियों की उमड़ी भीड़, बेहतर पर्यटन स्थल है यह क्षेत्र, देखें pics

श्री मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार गांवों में वन- धन योजना के तहत कार्य शुरू करें. केंद्र सरकार राशि की कमी होने नहीं देगी. इसके तहत कोकून की खेती से लेकर सुत कताई एवं बुनाई के कार्य, लाह से जुड़े हुए कार्य, हल्दी की खेत को बढ़वा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि जनता के प्रति हमारी जबावदेही है. इसे हम पूरा करेंगे. राज्य सरकार को उनका काम याद दिलाते रहेंगे.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, डीडब्लूओ लक्ष्मण हरिजन, पूर्व विधायक मंगल सोय, बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय महतो, उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, पांडू प्रधान, बीडीओ मुकेश मछुआ, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, कृषि परशुराम महतो, उप प्रमुख अमिक केशरी, किसान समिति के नव किशोर सिंहदेव, शैलेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें