19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर से हथियार लेकर कोलकाता आ रहा आर्म्स डीलर गिरफ्तार

West Bengal News: मुंगेर से हथियार लेकर कोलकाता आ रहा आर्म्स डीलर गिरफ्तार

कोलकाता (मुरली चौधरी): मुंगेर मेड आर्म्स सप्लाई करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार सुबह डानकुनी से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम अमल कुमार है. वह बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा थाना अंतर्गत मउली शंकरपुर इलाके का निवासी है.

उसके पास से 9 एमएम कार्बाइन, दो मैगजीन, पांच 7.65 एमएम सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल, 10 कारतूस मैगजीन जब्त किये गये हैं. एसटीएफ को खबर मिली थी कि बिहार के भागलपुर से कोलकाता आ रही यात्री बस में एक व्यक्ति बड़ी संख्या में हथियार लेकर कोलकाता आ रहा है.

इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उक्त बस को डानकुनी थाना इलाके में शुक्रवार सुबह रोका. तलाशी लेने के लिए एसटीएफ टीम बस में चढ़ी. यह देख एक यात्री नीचे उतरने की कोशिश करने लगा. संदेह के आधार पर टीम ने उसे पकड़ लिया और उसे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें वह टूट गया.

Also Read: बंगाल में 20 करोड़ का ड्रग्स जब्त, सप्लायर गिरफ्तार, नाइट पार्टी में सप्लाई की थी प्लानिंग
Undefined
मुंगेर से हथियार लेकर कोलकाता आ रहा आर्म्स डीलर गिरफ्तार 2

उसके पास से मिले हथियार जब्त कर लिये गये. इस मामले में बस के खलासी एवं चालक से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इसकी भी जांच में जुट गयी है कि वह कोलकाता में किसे हथियार सप्लाई करनेवाला था.

Also Read: दक्षिण दिनाजपुर में सक्रिय हथियार सप्लायर महानगर से गिरफ्तार

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें