धनबाद : हथियार व कारतूस सप्लाई मामले में एनआइए और एटीएस की संयुक्त छापेमारी में करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. धनबाद के धैया से रविवार की रात शम्मी कपूर व उमेश यादव को पकड़ा गया. पूछताछ के बाद शम्मी कपूर को छोड़ दिया गया. लेकिन उमेश यादव, जो दूध का कारोबार करता है, को छापामारी टीम अपने साथ रांची ले गयी.
छापामारी पूरी रात चली. इस मामले में एटीएस यहां के कुछ सफेदपोश लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार उमेश का हथियार सप्लायर राम अवधेश सिंह उर्फ राम अवधेश राय से नजीदीकी संबंध है. वह उसका भतीजा बताया जाता है. राम अवधेश पहले भी हथियार आपूर्ति मामले में गुवाहाटी में गिरफ्तार हो चुका है. पिछले दिनों उसके घर पर भी छापामारी हुई थी.
बिहार के आरा के अनाइट बिहारी मिल से अमर कुमार, भरत यादव और श्याम यादव के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में झारखंड के अलावा बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में एजेंसी की कार्रवाई सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही.
हथियारों के अवैध खरीद-फरोख्त मामले में एनआइए व एटीएस पहले भी धनबाद के आजाद नगर पांडरपाला के रहने वाले पंकज सिंह तथा चिरकुंडा के कामेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है.
सूत्रों के अनुसार एनआइए व एटीएस को सूचना मिली है कि यहां से नक्सलियों को हथियार मुहैया कराया गया है. साथ ही धनबाद के कई सफेदपोश लोगों को भी विदेशी एवं देशी हथियार बेचा गया है. इस मामले में कई सफेदपोश लोगों की भूमिका की भी जांच हो रही है.
-
एनआइए और एटीएस की संयुक्त छापेमारी
-
कई बड़े सफेदपोशों की संलिप्तता की भी हो रही जांच
Posted by : Sameer Oraon