22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत्त सेना के जवान ने पत्नी व 2 महिलाओं को मारी गोली, पिटाई से बचने पड़ोसन के पास छिपना नहीं हुआ सहन

बिहार के बेतिया में सेना के एक जवान ने सनक में आकर अपनी पत्नी समेत 3 महिलाओं को गोली मार दी. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज किया जा रहा है.

बिहार के बेतिया में सेना के एक जवान ने सनक में आकर अपनी पत्नी समेत 3 महिलाओं को गोली मार दी. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपित जवान नशे में धुत्त था और अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था. इस दौरान बचने के लिए वो भागकर घर से निकल गयी. पति की पिटाई से बचने के लिए वो गांव की महिलाओं के बीच जाकर छिप गई. इससे गुस्सा में उबल रहे पति और अधिक बेकाबू हो गया और घर से अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर बाहर निकल गया.

आरोपित जवान ने महिलाओं के बीच छिपे अपनी पत्नी और अन्य महिलाओं पर फायरिंग कर दी. जिससे उसकी पत्नी समेत अन्य महिलाओं को भी गोली लग गई. आरोपित की पत्नी समेत एक अन्य महिला व 15 वर्षीय एक लड़की को गोली लगी है. आरोपित की पत्नी व अन्य एक महिला को एक-एक गोली लगी. वहीं लड़की के दोनों पैरों में गोली लगी है.

Also Read: Patna News: बिहटा में युवक की हत्या कर बोरे में बंद करके फेंका शव, परिजनों का हंगामा, सड़क जाम

न्यूज 18 के अनुसार, आरोपित जवान का नाम नरेश साह है और बताया जा रहा है कि वो अक्सर अपनी पत्नी की पिटाई करता है. रविवार को वो नशे में धुत्त था और पत्नी की पिटाई करने के दौरान इस वारदात को उसने अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित जवान को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उस हथियार को भी जब्त किया गया है जिससे फायरिंग की गई.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें