Agniveer Recruitment 2022: ताजनगरी में भारतीय थल सेना की अग्निपथ रैली 20 सितंबर से जिले के कीठम क्षेत्र में स्तिथ आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू हो जाएगी. अग्निपथ की रैली 10 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान आगरा मैनपुरी फिरोजाबाद एटा कासगंज मथुरा हाथरस अलीगढ़ झांसी जालौन इटावा और ललितपुर के युवा हिस्सा लेंगे. अग्नीपथ रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की तिथि के अनुसार अपने सभी दस्तावेज मूलप्रति के साथ लेकर आना है और आगरा के आनंद इंजीनियरिंग ग्राउंड में पहुंचना है. अभ्यर्थियों को 19 सितंबर की रात्रि 12:00 बजे से प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा.
सेना की अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए युवा लंबे समय से तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में रोजाना युवा अपने क्षेत्र में वर्कआउट कर रहे है ताकि भर्ती प्रक्रिया के समय कोई भी ऐसी कमी ना रह जाए जिससे वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाए. वहीं अब भारतीय थल सेना की तरफ से भर्ती प्रक्रिया की तिथियों की घोषणा कर दी गई है. जिसको लेकर अब युवा काफी उत्साहित हैं और अपनी तैयारी को पूरा जोर देने में लगे हुए हैं.
Also Read: UP: चाचा और भतीजे की लड़ाई में बीजेपी बनेगी विजेता! शिवपाल यादव ने कहा- अखिलेश से अब कोई समझौता नहीं
-
20 सितंबर कासगंज, सहावर व पटिलायी, ललिलपुर तालवेट, माडावरा व पाली
-
21 सितंबर ललितपुर व मेहरोनी, झांसी, मोठ, धरौली, मौरानीपुर व गरौठा
-
22 सितंबर झांसी, जालौन व कालपी
-
23 सितंबर जालौन उरई, माधोगढ़ व कोंच, इटावा, ताखा व भरथना
-
24 सितंबर जसवंतनगर, सैफई, इटावा व चकरनगर, फिरोजाबाद, सिरसागंज
-
25 सितंबर फिरोजाबाद व शिकोहाबाद
-
26 सितंबर आगरा, बाह, फिरोजाबाद, टूंडला, हाथरस, सिकंदराराऊ
-
27 सितंबर हाथरस व सादाबाद
-
28 सितंबर हाथरस, सासनी, मैनपुरी कुरावली, करहल, भोगांव
-
29 सितंबर मैनपुरी, किसनी व घिरोर
-
30 सितंबर एटा व जलेसर
-
1 अक्टूबर एटा, अलीगंज, अलीगढ़, खैर
-
2 अक्टूबर अलीगढ़़, गभाना व कोल
-
3 अक्टूबर अलीगढ़, अतरौली व इगलास
-
4 अक्टूबर मथुरा, छाता व गोवर्धन
-
5 अक्टूबर मथुरा, आगरा, खेरागढ़
-
6 अक्टूबर मथुरा, महावन, आगरा, एत्मादपुर
-
7 अक्टूबर मथुरा, मांट, आगरा, फतेहाबाद
-
8 अक्टूबर फिरोजाबाद, जसराना, आगरा, किरावली
-
9 अक्टूबर आगरा,
-
10 अक्टूबर सभी 12 जिलों के डुप्लीकेट पंजीकरण
मैट्रिक प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, रिलेशन प्रमाण-पत्र, खेलकूद प्रमाण-पत्र, सिंगल बैंक खाता, आधार कार्ड और पैनकार्ड, 12वीं का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, अविवाहित प्रमाण-पत्र, एनसीसी प्रमाण-पत्र, एफिडेविट की तीन-तीन कापी, 20 पासपोर्ट साइज फोटो. सेना भर्ती शुरु होने से पहले ही सेना ने चेतावनी जारी कर भर्ती देखने वाले युवाओं को आगाह किया है. कि किसी भी ठग व दलाल के बहकावे में ना आएं. यह भर्ती पूर्ण रूप से निशुल्क है और कोई भी ठग व दलाल भर्ती नहीं करा सकता है. अगर किसी दलाल के संपर्क में कोई भी अभ्यर्थी पाया गया तो उस की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. साथ ही जो भी अभ्यर्थी भर्ती देखने आ रहे हैं उन्हें कोविड19 टीकाकरण का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है.