Covid-19: आरोग्य सेतु पर ऐसे कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें आसान स्टेप्स
केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों ने कोरोना से बचाव को लेकर एक बार फिर गाइडलाइन जारी कर दिया है. इसमें सरकार ने उन लोगों से वैक्सिन लेने की अपील की है.
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अगर आपने अबतक कोरोना की वैक्सिन या बूस्टर डोज नहीं लिया है, तो बिना देर किए आप जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवा सकते हैं. भारत सरकार द्वारा जारी की गई ऐप्लिकेशन आरोग्य सेतु ऐप के जरिए आप किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवा सकते हैं. इसके लिए बस ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. तो चलिए जानते हैं किस तरह होगा आयोग्य सेतु पर आसानी से रजिस्ट्रेशन.
केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों ने कोरोना से बचाव को लेकर एक बार फिर गाइडलाइन जारी कर दिया है. इसमें सरकार ने उन लोगों से वैक्सिन लेने की अपील की है, जिन्होंने अबतक एक भी डोज नहीं लिया है. इसके साथ ही सरकार ने लोगों से बूस्टर डोज लेने को कहा है.
भारत में दो तरह की कोरोना वैक्सीन के साथ साथ बूस्टर डोज भई लगाई जा रही है. इनमें पहला है भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और दूसरा ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविशिल्ड. ऐसे में अगर आपको भी वैक्सीन लगवानी है तो आप भी कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आरोग्य सेतु के जरिए आप रजिस्ट्रेशन समेत अन्य कई जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं. यहां आप अपने आस पास कोरोना के बढ़ते-घटते ममलों को देख सकते हैं. इसके साथ ही कोरोना वैक्सिनेशन के जुड़े अहम जानकारियां भी देख सकते हैं.
कोरोना के वैक्सिनेशन के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट http://cowin.gov.in पर जाना होगा. यहां मोबाइल नंबर दर्ज करें और गेट ओटीपी पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके दिए नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा, जिसे दर्ज करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीनेशन पेज आपके सामने खुल जायेगा. जिसमें मांगे जा रहे सभी डिटेल्स को भर दें. रजिस्टर हो जाने के बाद अपॉइंटमेंट शेड्यूल का विकल्प आएगा.
इसके बाद सेंटर का डिटेल दिखाई देगा, नजदीकी सेंटर का चयन कर लें. अपने सहूलियत के अनुसार डेट और टाइम सिलेक्ट कर लें.
प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद कंफर्म पर क्लिक कर दें.