Swara Bhaskar ने हिंदुत्व से की तालिबान की तुलना, सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बयानों को लेकर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. एकबार फिर एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट ट्वीट को लेकर विवादों में घिर आई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 1:29 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बयानों को लेकर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. एकबार फिर एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट ट्वीट को लेकर विवादों में घिर आई हैं. उन्होंने ट्वीट में तालिबानी आतंकियों की तुलना हिंदुत्व से कर दी है, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है और सोशल मीडिया पर यूजर्स गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, ‘हम हिंदुत्व के आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंकी के हमले से हम टूट गये हैं और हम सभी सदमे में हैं…और हम तालिबान के आतंक से शांत नहीं हो सकते; और फिर हिंदुत्व आतंक के बारे में सभी नाराज़ होते हैं! हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़क या उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए.’

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर फैंस जमकर नाराजगी जता रहे हैं. उन्हें लोगों की भावनाओं आहत करने के लिए गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘आईपीसी की धारा 295 ए के तहत जो भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा उसे जेल की सजा हो सकती है जोकि 3 साल तक बढ़ाई जा सकती है.’ एक और यूजर ने लिखा, इन्हें गिरफ्तार करके अफगानिस्तान भेज देना चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स स्वरा के अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर राजनीतिक, समाजिक जैसे किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक बोल और अपनी विचार व्यक्त करने के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़ी रहती है.

Also Read: ShahRukh Khan की बेटी Suhana Khan को लॉन्च करने जा रही हैं जोया अख्तर, इस फिल्म में आयेंगी नजर

गौरतलब है कि स्वरा भास्कर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2009 के नाटक माधोलाल कीप वॉकिंग में एक सहायक भूमिका के साथ की थी. उन्होंने व्यावसायिक रूप से सफल रोमांटिक कॉमेडी तनु वेड्स मनु (2011) में एक होने वाली दुल्हन की सहायक भूमिका के लिए खासा पहचान हासिल की. उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के नामांकन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. इसके अलावा वो रांझणा और प्रेत रतन धन पायो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Exit mobile version