15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: केन्द्रीय मंत्री जाॅन बारला के खिलाफ तूफानगंज कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के तूफानगंज कोर्ट में केन्द्रीय राज्य मंत्री जाॅन बारला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. कोर्ट की अवमानना करने पर उन के खिलाफ यह वारंट जारी हुआ है.

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के तूफानगंज कोर्ट में केन्द्रीय राज्य मंत्री जाॅन बारला ( John Barla) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. कोर्ट की अवमानना करने पर उन के खिलाफ यह वारंट जारी हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगा था. जबकि अन्य को इस मामले में जमानत मिल गई थी. हाल ही में 15 नवंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए उन्हें समन भेजा गया था. लेकिन ना वह खुद कोर्ट में पेश हुए ना ही उनका वकील. ऐसे में तूफानगंज कोर्ट ने जाॅन बारला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.

Also Read: Good News : जल्द शुरू होगी जोका-तारातला मेट्रो परिसेवा, मिली हरी झंडी
पुलिस की अनुमति के बिना निकाली गई थी रैली 

पुलिस के मुताबिक, जॉन बारला और चार अन्य के खिलाफ वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की अनुमति के बिना रैली निकालने पर केस दर्ज किया गया था. जॉन बारला को 15 नवंबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे. एक हफ्ते के भीतर बंगाल से रिश्ता रखने वाले दो केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ यह दूसरा गिरफ्तारी वारंट है. इससे पहले अलीपुरद्वार की एक अदालत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक के खिलाफ यह वारंट जारी किया गया था.

Also Read: बर्दवान कॉर्ड लाइन में ट्रेनें रद्द,संतरागाछी ब्रिज को बंद करने की तैयारी शुरु,यात्रियों की बढ़ी परेशानी
दिलीप घोष ने कसा तंज

भाजपा नेता दिलीप घोष ने जाॅन बारला के गिरफ्तारी वारंट पर तृणमूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक रैली या बैठक कर लिया तो इसमें कौन सी बड़ी बात हो गई . बंगाल में बम धमाके किये जा रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है. बंगाल को अशान्त किया जा रहा है इस पर भी राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक के बाद अब जाॅन बारला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का क्या मतलब है. चुनाव होगा तो प्रचार प्रसार भी किया ही जाएगा.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE: कांथी में पुलिस कर्मी ने दिन दहाड़े की पत्नी की हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें