Bengal Crime News : एसएसकेएम अस्पताल से चार दलालों को लालबाजार के एआरएस की टीम ने दबोचा
एक दिन पहले एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दो दलाल दबोचे गये थे . अवैध तरीके से मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के बदले परिजनों से 5-10 हजार तक वसूलने का आरोप. प्राथमिक जांच में खुलासा महीने में 50 से 60 हजार तक एक-एक दलाल आमदनी करते थे .
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के लालबाजार (LalBazar) के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर महानगर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में अभियान चलाकर वहां से चार दलालों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अभिषेक मल्लिक (23), अभय बाल्मिकी (20), देब मल्लिक (19) और सुरिंदर कुमार (30) बताये गये हैं. सभी दक्षिण कोलकाता में स्थित भवानीपुर के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले बताये गये हैं. इन आरोपियों पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के बदले इनके परिजनों से 5 से 10 हजार रुपये तक वसूलने का आरोप है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर इसके पहले एआरएस की टीम ने एनआरएस अस्पताल से गौतम सरकार और बिलास सिंह उर्फ बंटी नामक दो दलालों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में पता चला कि एक बड़ा गिरोह शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सक्रिय है, जो परिजनों से मोटी रकम लेकर मरीजों को अस्पतालों में अवैध तरीके से भर्ती करवाता है. इस जानकारी के बाद ही एसएसकेएम अस्पताल में कुछ दलालों के बारे में उन्हें जानकारी मिली थी. जिसके बाद अभियान चलाकर एआरएस की टीम ने चार दलालों को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: West Bengal:निर्दिष्ट स्टॉपेज छोड़कर जहां-तहां अगर रोका बस तो होगी कड़ी कार्रवाई,बेवजह हॉर्न बजाने पर भी मनाही
हर महीने 50 से 60 हजार रुपये करते थे आमदनी
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार प्रत्येक दलालों का नेटवर्क शहर के प्राय: सभी अस्पतालों में फैला था. वे जरुरतमंद मरीजों के परिजनों को उनके मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के नाम पर प्रत्येक मरीज के लिए पांच से 10 हजार रुपये तक वसूलते थे. इस तरह से प्रत्येक दलाल औसतन हर महीने 50 से 60 हजार रुपये कमाते थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: अनजान फाइलें डाउनलोड का मामला : कोलकाता पुलिस के बुलावे पर इडी का इंकार