Yami Gautam Pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जानें कब होगी डिलीवरी?

Yami Gautam Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम धर के फैंस के लिए गुडन्यूज है. यामी मां बनने वाली है. एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता आदित्य धर से साल 2021 में शादी की थी. अब दोनों माता-पिता बनने वाले है.

By Divya Keshri | February 8, 2024 2:11 PM
undefined
Yami gautam pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जानें कब होगी डिलीवरी? 11

यामी गौतम धर और आदित्य धर के घर जल्द ही एक बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. यामी मां बनने वाली है. ये खबर जानकर उनके फैंस जरूर खुश हो जाएंगे.

Yami gautam pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जानें कब होगी डिलीवरी? 12

यामी गौतम धर और उनके पति और फिल्म निर्माता आदित्य धर माता-पिता बनने वाले है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस पांच महीने की प्रेग्नेंट है.

Yami gautam pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जानें कब होगी डिलीवरी? 13

एक सूत्र ने बताया, ”जब से यामी को अपनी गर्भावस्था के बारे में पता चला है तब से वह बेहद खुश हैं. उनकी डिलीवरी मई में होगी. परिवार ने अबतक सबकुछ छिपाकर रखा था.”

Yami gautam pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जानें कब होगी डिलीवरी? 14

सूत्र ने बताया कि, “यामी और धर जल्द ही इसकी घोषणा करने जा रहे हैं, क्योंकि वह अब अपनी अगली थ्रिलर का भी प्रमोशन करेंगी. इसमें एक्ट्रेस लीड रोल में है और आदित्य उसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.”

Yami gautam pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जानें कब होगी डिलीवरी? 15

सूत्र ने ये भी कहा कि, दोनों इस खुशखबरी को जल्द ही दुनिया के सामने लाएंगे. बता दें कि हाल ही में दोनों की एक इवेंट में दिखे थे, जिसमें यामी अपने दुपट्टे से पेट छिपा रही थी. जिसके बाद कयास लगने लगे कि वो प्रेग्नेंट है.

Yami gautam pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जानें कब होगी डिलीवरी? 16

यामी गौतम धर और फिल्म निर्माता आदित्य धर ने एक -दूसरे को करीब दो साल से ज्यादा समय तक डेट किया. साल 2021 में 4 जून को कपल ने शादी कर ली. दुल्हन के लिबास में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लगी थी.

Yami gautam pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जानें कब होगी डिलीवरी? 17

यामी और आदित्य की दोस्ती ‘उरी’ के प्रमोशन के दौरान शुरू हुई थी. फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों दोस्त बने और कुछ ही दिनों में उन्हें प्यार हो गया.” बता दें कि ‘उरी’ में विक्की कौशल और यामी थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

Yami gautam pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जानें कब होगी डिलीवरी? 18

यामी गौतम अभिनीत ‘आर्टिकल 370’, 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में एक्ट्रेस लगी हुई है. आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है.

Yami gautam pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जानें कब होगी डिलीवरी? 19

यामी गौतम आखिरी बार ओएमजी 2 में नजर आई थीं. फिल्म में वो एक वकील के किरदार में नजर आई थी. इसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी लीड रोल में दिखे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.

Yami gautam pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जानें कब होगी डिलीवरी? 20

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने ‘चांद के पार चलो’ जैसे टीवी शो में काम किया था. उन्होंने आगे ‘ये प्यार ना होगा कम’, ‘किचन चैंपियन’ सीजन 1 आदि जैसे शो किए.

Also Read: Yami Gautam Birthday: इस एक चीज के बिना विदेश यात्रा नहीं करती यामी गौतम, जानिए क्या है वो खास चीज

Next Article

Exit mobile version