धनबाद : देश में थर्मल कोयले का आयात शून्य करना प्राथमिकता है. कोल इंडिया को इस साल 850 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना होगा, वहीं आने वाले साल में एक बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है. ऐसे में देश को खनन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने व खनन अन्वेषण के लिए तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अत्याधुनिक तरीके को आत्मसात करना होगा. उक्त बातें गुरुवार को कोयला सचिव अमृतलाल मीणा ने कही. वह कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के मुताबिक व सुरक्षित उत्पादन का निर्देश दिया और थर्मल व स्टील प्लांटों को पर्याप्त मात्रा में कोयला आपूर्ति पर जोर दिया है.
कोल इंडिया सीएमडी मीट का आयोजन पांच व छह जनवरी को उदयपुर में होगा. इसकी अध्यक्षता कोयला सचिव अमृत लाल मीणा करेंगे. इसमें कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता समेत सभी कोल कंपनियों के सीएमडी, डीटी व अन्य अधिकारी शामिल होंगे.
Also Read: धनबाद के इस मरीज की कई भागों में फट चुकी थी महाधमनी, रिम्स के डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी