12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब बिहार में खपाने की थी तैयारी, झारखंड में शराब लदी गाड़ी जब्त, ड्राइवर को जेल

बगोदरडीह के आदित्य यादव के द्वारा अवैध शराब मैजिक में लोड कर बोकारो में उपलब्ध कराया गया था, जिसे बगोदर-सरिया रोड होते हुए बिहार ले जाना था. इसी दौरान शराब के साथ वाहन को बगोदर पुलिस ने जब्त कर लिया. शराब की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये बतायी जा रही है.

Jharkhand Crime News: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर जीटी रोड के रास्ते झारखंड से बिहार जा रही 34 पेटी अवैध शराब को वाहन के साथ जब्त कर बगोदर पुलिस ने ड्रा‍इवर को जेल भेज दिया है. बगोदर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर-सरिया रोड होते हुए बिना नंबर की एक टाटा मैजिक अरुणाचल प्रदेश में निर्मित अवैध शराब को बिहार ले जा रही है. इस सूचना को सत्यापित करते हुए बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बगोदर-सरिया रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस को सफलता मिली.

पुलिस देख भागने लगा ड्राइव

पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सरिया की तरफ से एक मैजिक वाहन आ रहा था. इसे रुकने के लिए पुलिस के द्वारा इशारा किया गया. पुलिस की गाड़ी को देखकर वाहन चालक गाड़ी खड़ी कर भगाने लगा. बगोदर पुलिस ने दौड़ा कर सरिया रोड के पास चालक को पकड़ा. चालक से पूछताछ और वाहन की तलाशी ली गई. इस दौरान वाहन में रॉयल्सन ब्रांड (अरुणाचल प्रदेश) की शराब की पेटी लदी थी. चालक से शराब को लेकर आवश्यक कागजात की मांग की गई. प्रस्तुत नहीं किये जाने पर चालक व शराब लदे वाहन को थाना लाया गया.

Also Read: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को लेकर सभी डीसी को दिया ये आदेश

ड्राइवर को पुलिस ने भेजा जेल

जब्त शराब में रॉयल्सन ब्रांड के 750 एमएल की 12 पेटी, 375 एमएल की 22 पेटी शराब जब्त की गयी है. इसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में चालक के रूप में बगोदरडीह निवासी दामोदर यादव को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए चालक दामोदर यादव ने बताया कि बगोदरडीह के आदित्य यादव के द्वारा अवैध शराब मैजिक में लोड कर बोकारो में उपलब्ध कराया गया था, जिसे बगोदर-सरिया रोड होते हुए बिहार ले जाना था. वाहन को बगोदर पुलिस ने जब्त किया है. इस अभियान में बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के अलावा सहायक अवर निरीक्षक अनिल उराव, सिपाही सुभाष ठाकुर, सिपाही राजीवरंजन देव समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थे.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें