राज्य में दुर्गापूजा से ही फेस्टिव सीजन आरंभ हो जाता है. दुर्गापूजा के दौरान बिजली आपूर्ति से संबंधित कोई समस्या न हो, इसके लिए राज्य विद्युत विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है. विधानसभा के विस्तारित मॉनसून सत्र के समाप्त होते ही बिजली मंत्री अरूप विश्वास विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. विधानसभा में मंत्री अरूप विश्वास ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के समाप्त होने के बाद विभाग के राज्य भर के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक होगी. मंत्री ने बताया कि फिलहाल राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. इस सीजन में ही खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की जायेगी, ताकि पूजा के दौरान किसी को भी अंधेरे में न रहना पड़े. मंत्री ने बताया कि राज्य में दो करोड़ 60 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं, जिनमें सीइएससी के 35 लाख उपभोक्ता भी शामिल हैं.
पूजा मंडपों का निरीक्षण करेगा विभाग
मंत्री ने बताया कि, इस बार भी पूजा मंडपों में बिजली तारों की वायरिंग की जांच की जायेगी. विभाग के इंजीनियर हर बड़े व मुख्य पूजा मंडपों का निरीक्षण करेंगे, ताकि पूजा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. विभाग के इंजीनियर पूजा मंडपों की जांच करेंगे.
Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने इडी को अभिषेक, उनकी पत्नी के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस वापस लेने का दिया निर्देश
लोडशेडिंग के कारण चंद्रयान-3 की लैंडिंग नहीं देख सके लोग : अग्निमित्रा
आसनसोल दक्षिण विधानसभा के सालानपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण लोग चंद्रयान-3 की लैंडिंग नहीं देख सके. इस ऐतिहासिक पल को न देख पाने की वजह से लोगों में नाराजगी है. ये बातें आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहीं. उन्होंने कहा कि बुधवार शाम कई घंटों से बिजली नहीं थी. उन्होंने विधानसभा में इसे लेकर हंगामा भी किया. उन्होंने सदन में इस मुद्दे को उठाया. भाजपा विधायक अशोक लाहिड़ी ने अग्निमित्रा का समर्थन किया.
Also Read: शिक्षक भर्ती मामले में इडी के दस्तावेज में अभिषेक के नाम का मिला उल्लेख, दिल्ली भेजी गई रिपोर्ट
भाजपा विधायक ने लगाया था सालानपुर में बिजली आपूर्ति ठप रहने का आरोप
अग्निमित्रा पाॅल के आरोपों पर मंत्री ने बिजली सेवाओं पर रिपोर्ट पेश की. अरूप विश्वास ने कहा कि विधायक आसनसोल में नहीं रहती हैं. अगर आसनसोल में अधिक समय बीतातीं, तो उन्हें पता होता कि लोडशेडिंग होती है या नहीं. मंत्री ने विधानसभा में बिजली सेवा से संबंधित रिपोर्ट पढ़ी. तब अग्निमित्रा ने कहा मैं आसनसोल की बेटी हूं. मैंने जो कहा, वह सही है. आज भी वहां के अखबारों में लोडशेडिंग से संबंधित रिपोर्ट छपी है. कहा कि बिजली नहीं होने के कारण स्थानीय लोग चंद्रयान-3 की लैंडिंग नहीं देख सके. अग्निमित्रा पाॅल की शिकायत को खारिज करते हुए अरूप ने कहा पश्चिम बंगाल पूरे देश में बिजली उत्पादन में पहले स्थान पर है. केंद्र सरकार की रिपोर्ट भी यही कहती है.
Also Read: West Bengal Breaking News : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों के भत्ते में वृद्धि की घोषणा की
बिजली उत्पादन में हम प्रथम स्थान पर : अरुप
उधर, विधायक अशोक लाहिड़ी ने कहा बिजली मंत्री ने शायद कुछ और कहते हुए यह आंकड़े दिये हैं. हालांकि बिजली मंत्री अपने बयान पर कायम रहे. उन्होंने कहा दरअसल, जहां से वह चुनी गयी हैं, अगर वह वहां नहीं हैं, तो उन्हें वहां की स्थिति के बारे में कैसे पता चलेगा? बिजली उत्पादन में हम प्रथम स्थान पर हैं. यह प्रमाण पत्र केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा – राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे राज्यपाल
बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने दी सफाई
बिजली मंत्री अरूप विश्वास और अग्निमित्रा के बीच कहासुनी भी हुई. मंत्री अरूप विश्वास ने विधायक के आरोपों को सिरे से नकार दिया. मंत्री ने कहा : ऐसा नहीं हो सकता. बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराने के कॉल सेंटर हैं, जो 24 घंटे खुले रहते हैं. उन्होंने कहा कि उक्त विधानसभा क्षेत्र में मेंटेनेंस के लिए सप्ताह में दो दिन और दिन में दो बार बिजली आपूर्ति बंद रखी जा रही है. पर मेंटेनेंस कार्य तड़के या देर रात को ही होती है. इसके लिए चार घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहती है. इस स्थिति में स्थानीय निवासियों (उपभोक्ताओं) को पहले से सूचित कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि उक्त इलाके में माइकिंग करायी गयी है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि चंद्रयान-3 के चांद पर उतरते समय बिजली गुल नहीं हुई थी, क्योंकि शाम के 6.04 बजे चंद्रयान-3 ने चांद पर लैंडिंग की थी और तब लोडशेडिंग नहीं हुई थी.
Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा