Arvind Kejriwal: चुनाव को देखते हुए केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिल सकती है राहत!

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चुनाव को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत देने पर विचार किया जा सकता है.

By Pritish Sahay | May 3, 2024 4:52 PM
an image

Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चुनाव को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत देने पर विचार किया जा सकता है. ईडी में उनका मामला लंबा चलने वाला है, इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की है. बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट केजरीवाल को थोड़ी राहत दे सकता है. बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह आगामी चुनावों के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर दलीलें सुनने पर विचार कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर बहस और उसके बाद उत्पाद नीति मामले में उनकी रिमांड में समय लग सकता है, इसलिए वह केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर दलीलें सुन सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल ने दर्ज किया है मामला

बता दें ईडी की ओर से अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसपर आज यानी शुक्रवार को तीसरी बार सुनवाई हुई. इससे पहले सोमवार और मंगलवार को दो बार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल से पूछा था कि उन्होंने गिरफ्तारी के खिलाफ  ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका क्यों नहीं दायर की. इसपर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि केजरीवाल ने जमानत की अर्जी इस कारण नहीं दी क्योंकि उनकी गिरफ्तारी अवैध है.

ईडी ने अवैध रूप से किया है गिरफ्तार- केजरीवाल

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में सीएम केजरीवाल ने दावा किया है कि आम चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की घोषणा होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के पांच दिन बाद ईडी ने दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय विपक्षी दलों में से एक के राष्ट्रीय संयोजक को अवैध रूप से हिरासत में ले लिया है. केजरीवाल ने कहा कि समान अवसर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की एक अहम जरूरत है जिसका स्पष्ट रूप से उल्लंघन हुआ है.

21 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति के तहत मनी लॉउंड्रिंग मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार किया. फिलहाल न्यायिक हिरासत में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. हालांकि पहले सीएम केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट से उन्हें कोई राहत ने देते हुए धनशोधन मामले में उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखा था और कहा था कि इसमें कुछ भी अवैध नहीं है. इसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन, सोनिया गांधी, खरगे समेत प्रियंका रहीं मौजूद

Exit mobile version