गुजरात में बढ़ी सियासी सरगर्मी, चुनावी रण में केजरीवाल और मान करेंगे शक्ति प्रदर्शन, गहलोत भी करेंगे रैली

Gujarat Assembly Elections 2022: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. गुजरात की सत्ता से बीजेपी को बाहर करने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मोरचा संभाल लिया है.

By Samir Kumar | October 30, 2022 3:55 PM

Gujarat Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग इस सप्ताह गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. वहीं, विधानसभा चुनावों को लेकर गुजरात में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. गुजरात की सत्ता से बीजेपी को बाहर करने के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी ने भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे.

केजरीवाल और मान गुजरात में दिखाएंगे दम

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के नेता भगवंत मान संयुक्त रूप से भावनगर के पालिताना शहर एवं राजकोट जिले के धोराजी में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. आम आदमी पार्टी के ये दोनों प्रमुख नेता शुक्रवार से बीजेपी शासित गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अरविंद केजरीवाल गुजरात के अपने हालिया दौरों पर AAP के सत्ता में आने पर राज्य के लोगों को कई सौगातें देने के वादे कर चुके हैं.

गुजरात में कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे गहलोत

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत रविवार को अपने गुजरात दौरे के तीसरे दिन तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. गहलोत बनासकांठा के वीरमपुर में, साबरकांठा जिले के खेड़ब्रह्मा और अरावली जिले के भिलोदा में अलग-अलग चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले, अशोक गहलोत ने शनिवार को दावा किया था कि बीजेपी को चुनावी बांड के माध्यम से किए गए कुल दान का 95 फीसदी मिल रहा है और दानकर्ता भय के कारण अन्य दलों को चंदा नहीं दे रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को चंदा देने के इच्छुक कॉरपोरेट घरानों को धमकी देने का भी आरोप लगाया था.

AAP पर गहलोत का वार

कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह अपने खिलाफ किसी भी नकारात्मक खबर को दबाने के लिए पैसा खर्च करते हैं. बताते चलें कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुई है. वहीं, हिमाचल में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी. चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के लिए मतगणना की तारीख को मतदान के करीब एक महीने बाद रखते हुए स्पष्ट संकेत दिया था कि गुजरात चुनाव के वोटों की गिनती भी आठ दिसंबर को होगी.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022 पर बड़ा अपडेट, Election Commission अगले हफ्ते कर सकता है तारीखों का ऐलान

Next Article

Exit mobile version