20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी. कुल 90 सीटों में से 85 सीटों पर उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे. उसे कोई सफलता नहीं मिली थी. वर्ष 2018 के चुनावों में ‘आप’ के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.

Chhattisgarh Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. आप द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट की गई सूची में अधिकतर उम्मीदवार जिला कमेटी के पदाधिकारी हैं. पार्टी ने लिखा है, ‘घोषणा. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची आ गई है. सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं. इस बार चलेगी झाड़ू.’ आम आदमी पार्टी ने जिन 11 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें से एक सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के उम्मीदवार के लिए और एक सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

AAP के सभी प्रत्याशियों की हो गई थी जमानत जब्त

आम आदमी पार्टी ने वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी. कुल 90 सीटों में से 85 सीटों पर उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे. उसे कोई सफलता नहीं मिली थी. वर्ष 2018 के चुनावों में ‘आप’ का कोई भी उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में भी सफल नहीं हुआ था. आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और अब तक वह कुल 33 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. राज्य में पार्टी के मीडिया विभाग के सदस्य अनुपम सिंह ने बताया कि पार्टी ने जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें ज्यादातर जिला इकाई के पदाधिकारी शामिल हैं.

इन 11 लोगों को मिला है आम आदमी पार्टी का टिकट

सूची के अनुसार, बैकुंठपुर से डॉक्टर आकाश जायसवाल, कटघोरा से चंद्रकांत डिक्सेना, लोरमी से मनभजन टंडन, मुंगेली (अनुसूचित जाति) से दीपक पात्रे, जैजैपुर से दुर्गालाल केंवट, कसडोल से लेखराम साहू, गुंडरदेही से जसवंत सिन्हा, दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, पंडरिया से चमेली कुर्रे, बस्तर (अजजा) से जगमोहन बघेल और जगदलपुर से नरेंद्र भवानी को उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी-कांग्रेस में होता है मुख्य मुकाबला

छत्तीसगढ़ में दो दलों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच ही मुख्य मुकाबला होता आया है. राज्य में वर्ष 2018 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. गठबंधन को सात सीटें मिलीं थी. कांग्रेस को 68 और भाजपा को 15 सीटें मिलीं थी. राज्य में वर्तमान में कांग्रेस के 71 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के 13.

Also Read: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में कराए जा रहे हैं चुनाव, जानें आपके विधानसभा क्षेत्र में कब होगी वोटिंग

आप की दूसरी लिस्ट में थे ये नाम

इसके पहले जिन उम्मीदवारों को टिकट दिए गए थे, उनमें प्रतापपुर से राजा राम श्याम, सारंगढ़ से देव प्रसाद कोशले, खरसिया से विजय जायसवाल, कोटा से पंकज जेम्स, बिल्हा से जसबीर सिंह, बिलासपुर से डॉ उज्ज्वला कराड, मस्तूरी से धरम दास भार्गव, रायपुर ग्रामीण से तरुण वैद, रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह, अंतागढ़ से संत राम सलाम, केशकाल से जुगलकिशोर बोध और चित्रकोट से बोमाडा राम मांडवी शामिल हैं.

15 अक्टूबर को आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट

राज्य में इस वर्ष होने वाले चुनाव में ‘आप’ बेहतर स्थान हासिल की करने की कोशिश में है. वर्ष 2020 में अजित जोगी की मृत्यु के बाद जेसीसी (जे) लगभग हाशिये पर चली गई है. राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने 85 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सत्ताधारी दल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया है कि 15 अक्टूबर को कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ बीजेपी की 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू

आम आदमी पार्टी के सभी 33 उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें

  • बैकुंठपुर से डॉक्टर आकाश जायसवाल

  • कटघोरा से चंद्रकांत डिक्सेना

  • लोरमी से मनभजन टंडन

  • मुंगेली (अनुसूचित जाति) से दीपक पात्रे

  • जैजैपुर से दुर्गालाल केंवट

  • कसडोल से लेखराम साहू

  • गुंडरदेही से जसवंत सिन्हा

  • दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा

  • पंडरिया से चमेली कुर्रे

  • बस्तर (अजजा) से जगमोहन बघेल

  • जगदलपुर से नरेंद्र भवानी

  • प्रतापपुर से राजा राम श्याम

  • सारंगढ़ से देव प्रसाद कोशले

  • खरसिया से विजय जायसवाल

  • कोटा से पंकज जेम्स

  • बिल्हा से जसबीर सिंह

  • बिलासपुर से डॉ उज्ज्वला कराड

  • मस्तूरी से धरम दास भार्गव

  • रायपुर ग्रामीण से तरुण वैद

  • रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह

  • अंतागढ़ से संत राम सलाम

  • केशकाल से जुगलकिशोर बोध

  • चित्रकोट से बोमाडा राम मांडवी

  • दंतेवाड़ा से बालू राम भवानी

  • नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग

  • अकलतरा से आनंद प्रकाश मिरी

  • भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी

  • कोरबा से विशाल केलकर

  • राजिम से तेजराम विद्रोही

  • पत्थलगांव से राजा राम लकड़ा

  • कवर्धा से खड़गराज सिंह

  • भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता

  • कुनकुरी से लेओस मिंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें