अरविंद केजरीवाल ने कहा – उत्तराखंड का चुनाव होगा ऐतिहासिक, जब पहली बार बनेगी ईमानदार सरकार
उत्तराखंड के हरिद्वार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में 10 साल कांग्रेस और 11 साल भाजपा ने राज किया.
हरिद्वार : उत्तराखंड में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा है कि राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब यहां एक ईमानदार सरकार बनेगी. इसके साथ ही, उन्होंने यह वादा भी किया कि उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जब तक किसी बेरोजगार को नौकरी नहीं मिल जाती, तब तक उसे 5000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
उत्तराखंड के हरिद्वार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में 10 साल कांग्रेस और 11 साल भाजपा ने राज किया. इतने सालों में भ्रष्टाचार को छोड़कर उत्तराखंड के लोगों ने कुछ नहीं देखा. उत्तराखंड की दुर्दशा के लिए ये दोनों पार्टियां जिम्मेदार हैं.
हरिद्वार की इस चुनावी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने वादा किया आज उत्तराखंड के अंदर सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है. जब तक किसी बेरोजगार को नौकरी नहीं मिलती है, उसके लिए 5,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता होगा. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के खाते में हर महीने 1,000 रुपए डाले जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैंने दिल्ली की जनता से कहा है कि अगर में 2025 तक यमुना को साफ नहीं कर पाऊं, तो मुझे वोट मत देना.
Also Read: गोवा में आदिवासियों को फ्री में इलाज और बच्चों को एजुकेशन, महिलाओं को 1000 रुपये की पेंशन : केजरीवाल
बताते चलें कि पिछले हफ्ते के शुक्रवार को गोवा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आदिवासी समाज के लोगों को नौकरी देने और महिलाओं को पेंशन देने का वादा किया है. गोवा के आदिवासी समाज के लोगों के लिए आठ सूत्रीय एजेंडा जारी करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो हम आदिवासी समाज के लोगों को फ्री में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी समाज के बच्चों को ग्रेजुएशन तक फ्री में शिक्षा दी जाएगी.