7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोवा को भाजपा-कांग्रेस ने मिलकर लूटा, हम तेजी से बनाएंगे सड़कें और बस स्टैंड : अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विरोधी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है भाजपा को वोट देना.

पणजी : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पणजी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर गोवा को लूटा है. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने गोवा के अंदर कोई काम नहीं किया है. इन पार्टियों को अगर आप और पांच साल दे देंगे तो भी कोई काम नहीं करेंगे, सिर्फ लूटेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने वादा किया जितनी तेजी से पीएम का हेलीपैड बनता है, उतनी ही तेजी से हम गोवा के लोगों के लिए सड़कें, बस स्टैंड और अन्य चीजें बनेंगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पणजी में कहा कि हमारे लिए गोवा के लोग वीआईपी हैं. उन्होंने यहां के लोगों से वादा करते हुए कहा कि जितनी तेजी से प्रधानमंत्री के लिए हेलीपैड बना, उतनी ही तेजी से गोवा में सड़कें, बस स्टैंड और अन्य चीजें बनेंगी. उन्होंने कहा कि आपके सभी काम होंगे.

इसके साथ ही, उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर गोवा को लूटा है और गोवा के अंदर कोई भी काम नहीं किया. इन पार्टियों को अगर आप और 5 साल दे देंगे तो भी कोई काम नहीं करेंगे, सिर्फ लूटेंगे. गोवा की मौजूदा हालत के लिए ये सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विरोधी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है भाजपा को वोट देना. पिछली बार आपने कांग्रेस के 17 विधायक बनाए, जिसमें से 15 विधायक पार्टी छोड़ कर चले गए. इसलिए कांग्रेस को वोट देने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि ये लोग जीतने के बाद भाजपा में चले जाते हैं.

Also Read: पंजाब: एमएसजी का ‘प्रसाद’ पाने के लिए डेरा में मत्था टेक रहे नेता, खंगाली जा रही प्रत्याशियों की कुंडली

केजरीवाल ने कहा कि इन पार्टियों ने मिल कर गोवा पर 24 हज़ार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है. अगर आप इन्हें दोबारा वोट देंगे तो 5 साल में 50 हज़ार करोड़ और उसके बाद 1 लाख करोड़ का कर्जा चढ़ा देंगे. अगर आम आदमी पार्टी को वोट देंगे, तो हम पूरा कर्जा खत्म कर देंगे और बजट को मुनाफे में ले आएंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel