PM मोदी के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी शुरू किया WhatsApp Channel, लोगों से जुड़ने का बनेगा जरिया
Arvind Kejriwal started WhatsApp channel to connect with people of Delhi - व्हाट्सऐप का यह फीचर बिलकुल इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्टिंग चैनल फीचर की तरह है. व्हाट्सऐप का यह नया फीचर धीरे-धीरे यूजर्स के बीच प्रचलन में आ रहा है.
Arvind Kejriwal WhatsApp Channel : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से जुड़ने और उनके साथ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कार्यों एवं पहलों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए अपना व्हाट्सऐप चैनल शुरू किया है. व्हाट्सऐप चैनल मैसेजिंग प्लैटफॉर्म का नया फीचर है.
व्हाट्सऐप का यह फीचर बिलकुल इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्टिंग चैनल फीचर की तरह है. व्हाट्सऐप का यह नया फीचर धीरे-धीरे यूजर्स के बीच प्रचलन में आ रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि चैनल की शुरुआत लोगों के साथ अधिक ‘व्यक्तिगत संबंध’ को बढ़ावा देने की दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है.
संदेश भेजने वाले सोशल मीडिया मंच के अनुसार, व्हाट्सऐप चैनल लोगों के लिए संदेश, वीडियो, स्टिकर और किसी विषय पर मत देने के लिए एकतरफा उपकरण है. आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी व्हाट्सऐप के नये चैनल फीचर के साथ जुड़ चुके हैं. इस प्लैटफॉर्म पर अब यूजर्स उनके हर अपडेट काफी आसानी से अपने स्मार्टफोन पर ही हासिल कर सकते हैं.
चैनल पर अपने प्रथम संदेश में केजरीवाल ने कहा, आप सभी से व्हाट्सऐप चैनल पर जुड़कर प्रसन्न हूं. दिल्ली सरकार की उपलब्धियों, नये कार्यक्रमों, पहलों और अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़े रहें. हम दिल्ली को एक राष्ट्रीय राजधानी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं जिस पर सभी भारतीयों को गर्व होगा.
Also Read: WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप का नया चैनल्स फीचर क्या है? आप भी बना सकते हैं अपना चैनल, जानें कैसेकेजरीवाल ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत रामेश्वरम की तीर्थयात्रा के लिए रवाना होने वाले वरिष्ठ नागरिकों की तस्वीरें भी साझा कीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें मेटा का नया फीचर, एडमिन को अपने फॉलोअर्स के साथ टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल शेयर करने की आजादी देता है.